दस(10) साल की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर हैं: नरेंद्र मोदी
महाराष्ट्र के गवर्नर श्री रमेश व्यास जी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र जी अजीत पवार जी और आए हुए सभी मान्य अतिथियों का तहे दिल से स्वागत करता हूं। मेरे सोलापुर के भाई-बहनों को नमस्कार करता हूँ। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से कुछ दिन पहले संतों के मार्गदर्शन से मैं अभी अपने यम नियमों में अधिक व्यस्त हूं और उसका कठोरता से पालन भी कर रहा हूं। आप सब के आशीर्वाद से मुझे इन 11 दिनों के साधना में बहुत अधिक आनंद आ रहा है और आप सब आशीर्वाद दीजिए कि मैं कोई कमी नहीं रह जाए साक्षी भाव से आपके आशीर्वाद से वहां जाऊंगा।
यह भी एक अजीब संयोग है कि आज मेरे अनुष्ठान की शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक के पंचवटी से शुरू हो रही है और 22 तारीख को पूरे महाराष्ट्र के एक लाख से अधिक गरीब लोगों को पक्के मकान मिल जाएंगे। आप सभी लोग अपने घरों में राम ज्योति पप्रज्वलित करियेगा। अब सब लोग राम के नाम पर मोबाइल का फ्लैश चालू करेगा और अपने जिसके भी हाथ में फोन है वहां तक दूर-दूर तक सिर्फ फ्लैशलाइट ही दिखाई देनी चाहिए।
आप सब 22 तारीख की शाम को आप लोग भगवान राम के नाम की ज्योति प्रगटाएंगे। आज महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों के लिए 2000 करोड रुपए के सात अमृत प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। मैं आप सबके माननीय मुख्यमंत्री को सुन रहा था। उन्होंने एक बात कही कि मोदी जी के कारण महाराष्ट्र का गौरव बढ़ रहा है। श्रीमान शिंदे जी यह सुनकर अच्छा तो लगता है लेकिन पॉलिटिशियन को तो और ज्यादा अच्छा लगता है कि महाराष्ट्र का नाम रोशन हो रहा है। य ये महाराष्ट्र की जनता के परिश्रम और आपके जैसी प्रगतिशील सरकार के कारण हो रहा है। जिसके लिए आप पूरे महाराष्ट्र की तरफ से बधाई के पात्र हैं।
मजदूर और गरीबों के लिए जो संकल्प लिया था। वह आज पूरा होने जा रहा है और पीएम आवास योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है। मुझे भी यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि काश मुझे भी बचपन में ऐसे मकान में रहने का मौका मिलता। यहां सब गरीबों से मिला उनके आशीर्वाद सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। मैं जब इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था तब मैंने उनको वादा किया था कि मैं खुद इसकी चाबी देने आऊंगा। मोदी की गारंटी यानी गारंटी होने की पूरा गारंटी। अभी लाखों रुपए के घर आपकी संपत्ति है। आपकी पीढ़ियों ने अपने जीवन को कैसे झुग्गी झोपड़ी में निकाल दिया, लेकिन अब आप ऐसा नहीं सहेंगे।
बीजेपी की सरकार पहले ही दिन से कोशिश कर रही है कि, 'सबका साथ सबका विकास' हो। श्री राम के आदर्शों पर चलते हुए सुशासन कायम हो। 2014 में सरकार बनते ही मैंने कहा था कि, यह सरकार गरीबों को समर्पित सरकार है। घर न होने की वजह से, शौचालय न होने की वजह से, आप लोगों को बार बार अपमानित होना पड़ता था, सबसे ज्यादा विशेषकर रूप से हमारी माता और बहनों को। लेकिन अब आपको ऐसा सामना नहीं करना पड़ेगा। हमने चार करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर बना कर दिए हैं। आप सोच सकते हैं कि जिन्हें घर मिला है उनके लिए उन्हें कितना संतोष होता होगा।
लोग देश में लंबे समय तक यही नारा लगाते रहे कि गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी नहीं हटी। ऐसे सूत्र चलते थे आधी रोटी खाएंगे और तुमको वोट देंगे अरे आधी रोटी क्यों खाएंगे मोदी के राज में पूरी रोटी खाएंगे। सोलापुर श्रमिकों की नगरी है और मेरा कार्य क्षेत्र अहमदाबाद रहा वह भी श्रमिकों की नगरी है टेक्सटाइल की नगरी है। सोलापुर के कई परिवार पदमशाली परिवार अहमदाबाद में रहते हैं और उनसे मेरा काफी मिलना जुलना हमेशा से ही बना रहा। महाराष्ट्र के सतारा के लक्ष्मण राव नामदार वकील साहब जिनका मेरे जीवन में बहुत ही अहम रोल था। अपने चित्रकला और पुण्य काल से उन्होंने मुझे चित्र भेजा था जिससे आज भी सोलापुर मेरे दिल में बसा हुआ।
नारे हमेशा लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं गयी। गरीबों के नाम की योजनाएं बनाकर गरीबों को ही लूटा गया और भी और तो और गरीबों के हक़ का पूरा पैसा बिचौलिया खा जाते थे। पहले की सरकार नीति निष्ठा के कठघरे में खड़ी में थी। उनकी नियत साफ नहीं थी। लेकिन अब जो सरकार है वह देश के प्रति निष्ठावान है। मोदी ने गारंटी दी सरकारी लाभ अब डायरेक्ट लाभार्थी तक पहुंचेगा। कोई बिचौलिया नहीं, हमने लाभार्थियों के रास्ते में हटाने का काम किया। कुछ लोग चिल्लाते हैं मलाई खाना अब बंद हो गया। 10 वर्षों में 30 लाख करोड रुपए से ज्यादा गरीब, किसानों, महिला और युवा लाभार्थियों की बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं।
हमने गरीबों को हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उनके लिए अनेक योजनाएं शुरू की। आज परिणाम सबके सामने है कि, 9 वर्षों में 25 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं। यह अपने आप में देश की बहुत बड़ी सफलता है। गरीबों को सुविधा दी, साधन दिए और उनकी हर चिंता को दूर करने का कठोरतम प्रयास किया। कोरोना समय में शुरू हुई मुफ्त राशन की सेवा को 5 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। मुझे यह भी पता है कि आने वाले 5 साल में जो गरीबी रेखा से बाहर निकले है। वह किसी भी कारण से गरीबी में ना लौट पाए इसके लिए भी मुझे क्या करना है।
हमने न केवल गरीबी की समस्या से निजात पाया बल्कि राशन कार्ड की समस्या से भी निजात आया। एक राशन कार्ड पूरे देश में चलता है। गरीब की सबसे बड़ी चिंता कहीं अगर में बीमार हो गया तो कैसे इलाज कराऊंगा। आयुष्मान कार्ड की कीमत एक गरीब ही समझता है। सरकार जन औषधि केंद्रों पर 80% डिस्काउंट पर दवाएं दे रही हैं। 30000 करोड रुपए गरीबों के खर्च होने से बचे हैं। गरीबों के घर में बीमारी का कारण गंदा पानी होता है। लेकिन आज हर घर से कनेक्शन सरकार जोड़ रही है। पिछले और जनजाति समूह को भी पक्के घर मिले हैं बिजली की सुविधा मिली है।
परिवारों जो पहले इलाज के लिए नहीं सोच सकता था आज उनके दो-दो लाख रुपए के जीवन बीमा खाता और दुर्घटना खाता बैंक में है। 16000 करोड रुपए परिवारों को मिले हैं जिन पर कोई मुसीबत आ गई। 2014 तक ऐसे लाखों लोग थे जिनके पास बैंक के खाता नहीं है तो उन्हें लोन कैसे मिलता। जनधन योजना चला कर 50 करोड़ गरीबों के खाते खोले गए। आज उनका पीएम स्वनिधि के तहत बैंकों से मदद की जा रही है। दूध बेचने वाले, सब्जी बेचने वाले, रेहडी, फुटपाथ पर काम करने वाले, खिलौने बेचने वाले हर किसी इंसान को लोन मिल रहा है। पहले बाजार से महंगे ब्याज पर लोन लेना पड़ता था। लेकिन आज मोदी की गारंटी से इन सस्ते दामों पर लोन मिल रहा है। और मोदी को भरोसा है ये गरीब लोग हैं पैसा लौटा देंगे।
MSME का सबसे बड़ा क्लस्टर सोलापुर में है। यहां पर विदेश से भी बहुत बड़ी संख्या में यूनिफार्म के आर्डर बनने के लिए आते हैं। कपड़े सिलने का काम यहां से अनेकों पीढ़ियों से चल रहा है। पीढ़ियाँ बदली, फैशन बदली लेकिन सोलापुर का सिलाई का काम अनवरत जारी है। मैं इन्हें अपना विश्वकर्मा साथी मानता हूं। जिन्होंने अपना जीवन बदलने के लिए खुद ही योजनाएं बनाई है। आज अनेको साथियों को विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग दी जा रही है। उन्हें बैंकों से बिना गारंटी के लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज गांव गाँव गली गली पहुंच रही है। विकसित भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर होना बहुत जरूरी है।
भारत माता की आवाज पूरे महाराष्ट्र में पहुचनी चाहिए
भारत माता की जय