नारी शक्ति वंदन अधिनियम पर नरेंद्र मोदी की लोकसभा में टिप्पणी
नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होना संसदीय इतिहास का अमूल्य क्षण : श्री मोदी। आदरणीय अध्यक्ष जी महोदय का मैं बहुत-बहुत आभारी हूं कि, उन्होंने मुझे बोलने की अनुमति दी। मैं सिर्फ दो-चार मिनट का समय ही लूंगा। मैं अपने भाव कुछ इस तरह व्यक्त करना चाहता हूं। कल भारत की संसदीय यात्रा का एक स्वर्णिम क्षण था और उसे स्वर्णिम क्षण के हर सदन के सदस्य हैं। चाहे वह किसी भी दल के हों, किसी भी सदन के हों, सदन के बाहर हों तब भी उतने ही हकदार है।