Skip to main content

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 में पीएम मोदी का संबोधन

संपादक: एडमिन, संशोधित: 05 अप्रैल 2024, 12:00 (IST)
वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समित के दौरन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण
views 109 |

प्रधानमंत्री ने दिखायी दुनिया को भारत की ताकत

बीते बुधवार यानी 10 जनवरी 2024 को गुजरात समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी ने वहां आए विशेष अतिथि जिनमें मुजांबिक के प्रेसिडेंट, Timor-Leste के प्रेसिडेंट, चेक गणराज्य के प्रेसिडेंट और गवर्नर ऑफ गुजरात और चीफ मिनिस्टर ऑफ़ गुजरात का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री ने भारत की आजादी के 75 साल होने के महत्व को बताते हुए आगे के 25 सालों के काम के विवरण को भी बताया। उन्होंने बताया कि अगले 25 साल में हमने विकसित होने का लक्ष्य रखा है। और यही काल भारत का अमृत काल है इस अमृत काल में ही यह गुजरात ग्लोबल सबमिट हो रही है। इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ गया है मैं आप सभी का स्वागत और अभिनंदन करता हूँ।

अतिथियों का प्रकट कियाआभार

उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन ज़ाएद के आयोजन में सम्मिलित होने पर बहुत आभार व्यक्त किया, साथ ही भारत और यूएई के संबंधों के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि वाइब्रेंट गुजरात समिट एक इकोनामिक डेवलपमेंट प्लेटफॉर्म बन चुका है। इसके जरिए भारत और यूएई ने रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में, फूड पार्क के डेवलपमेंट के लिए और इन्नोवेटिव हेल्थ केयर जैसे कई इंपोर्टेंट इन्वेस्टमेंट किए हैं।

प्रधानमंत्री ने बताया कि यूएई की कंपनियों ने भारत के पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर में कई बिलियन का इन्वेस्टमेंट करने का प्लान किया है और साथ ही यूएई के सॉवरेन वेल्थ फंड द्वारा गिफ्ट सिटी में कई नए ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे। ट्रांसफर कंपनी द्वारा एयरक्राफ्ट और Ship Leasing एक्टिविटी भी जल्द ही शुरू होगी। मेरे ब्रदर शेख़ मोहम्मद बिन ज़ाएद को इन सब कामों में साथ देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

मोजांबिक के प्रेसिडेंट Nyusi के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि Nyusi कल काफी नॉस्टैल्जिक थे। चूँकि अहमदाबाद उनके लिए एक पुराना ठिकाना है क्योंकि वह आईआईएम अहमदाबाद के एल्यूमिनी रह चुके हैं। साथ ही उन्होंने G 20 के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मोजांबिक के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा से हमारे संबंधों में काफी सुधार हुआ है।

चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री एक्सेलेंसी पैत्र फियाला के दौरे पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि चेक गणराज्य काफी लंबे समय से भारत से जुड़ा हुआ है। हमारे हम दोनों के बीच टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर से लगातार कनेक्शन बना हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे और आप यहां से बहुत शानदार यादें लेकर जाएंगे।

नोबेल लॉरिएट और Timor-Leste के राष्ट्रपति Ramos-Horta के स्वागत में दो शब्द कहते हुए कहा कि उनका गांधीनगर आना बहुत ही विशेष है। उन्होंने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को अपने देश के साथ जोड़ा है आसियान और इंडो पेसिफिक क्षेत्र में Timor-Leste के साथ हमारा सहयोग बहुत मायने रखता है।

पूर्ण हुए 20 वर्ष

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि अभी बीते सितंबर में ही वाइब्रेंट गुजरात वाइब्रेंट समिट को 20 साल पूरे हुए हैं। इसके बारे में चर्चा करते हुए मोदी जी ने बताया कि वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल वाइब्रेंट ने हमें कई देशों के साथ काम करने के नए अफसर दिए हैं हम सब अपने साझे प्रयासों से अपने देश के भविष्य को उज्जवल बनाया है।

बीते साल में भारत में G 20 होस्ट किया था। इस दौरान भारत ने ग्लोबल फ्यूचर के लिए एक रोड मैप किया था, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान भी हम इसी विज़न को आगे बढ़ा रहे हैं। भारत, ‘आई - टू - यू- टू’और दूसरे ऑपरेशन के जरिये दूसरे देशों के साथ अपनी पार्टनरशिप को लगातार मजबूत कर रहा है। पूरे विश्व "वन वर्ल्ड वन फैमिली वन फ्यूचर" के सिद्धांत पर काम करने की आवश्यकता है।

भारत के बारे में चर्चा करते हुए मोदी जी ने कहा कि भारत विश्व मित्र की भूमिका में लगातार आगे बढ़ रहा है और भारत ने विश्व के अनेक देशों को यह भरोसा दिया है कि हम साझा लक्ष्य तय कर सकते हैं। साथ ही विश्व कल्याण के लिए भारत पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है, और भारत के अथक प्रयास दुनिया को ज्यादा सुरक्षित और समृद्ध बना रहे हैं।

जल्दी ही शामिल होंगे महाशक्तिओं में

अपने भाषण में मोदी जी ने आगे बताया कि भारत 140 करोड की आबादी वाला देश है। यहां के लोगों की प्रायोरिटी डेवलपमेंट, उनकी आस्था, उनकी समानता का विश्वाश ये सब कहीं ना कहीं विश्व के विकास का बहुत बड़ा आधार है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी इकोनॉमी है। आज से महज 10 साल पहले भारत 11 नंबर पर था। आज दुनिया की हर टॉप रेटिंग एजेंसी कई मानना है कि भारत अगले ही कुछ सालों में दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में शामिल होगा। मोदी जी ने कहा कि "विश्व के लोग समीक्षा करते हैं तो करते रहें लेकिन उनके अनुसार ऐसा होगा ये उनकी अपनी गारंटी है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की प्रायोरिटी बिल्कुल क्लियर है। जब भी विश्व परेशानियों में घिरा भारत हमेशा एक उम्मीद की किरण बनकर उभरा है। आज भारत की प्राथमिकताएं फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन है। भारत की प्रायोरिटी रिन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर, इकोसिस्टम इसकी हम एक झलक वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो में भी देखेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि आप यह ट्रेड शो जरूर देखें। गुजरात के स्कूल कॉलेज के स्टूडेंट विद्यार्थी इसमें जरूर आएं। कल मैंने भी अपने देश विदेश से साथियों के साथ इसमें काफी समय गुजारा है। इस ट्रेड शो के जरिए कंपनियों ने इमोबिलिटी, ब्लू इकोनामी, ग्रीन एनर्जी, स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे टेक्नोलॉजी को बहुत अच्छे से प्रदर्शित किया है और यह जितने भी सेक्टर हैं आगे इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही आशाओं से परिपूर्ण है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने आगे अपने भाषण में कहा कि विश्व की परिस्थितियों अभी कैसी है यह बात आपसे छुपी नहीं है लेकिन फिर भी भारत की इकोनॉमी में इतना resilience आपको दिख रहा है. इसके पीछे की वजह है "हमारा फोकस" हमने भारत की इकोनॉमी की इकोनॉमी कैपेसिटी कैपेबिलिटी और कंपीटिशन पर लगातार काम किया है।

बैंकिग सेक्टर की भूरि भूरि प्रशंसा

भारत के बैंकिंग सिस्टम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, कि हमने बिजनेस को और सरल बनाने के लिए 40000 से ज्यादा कंप्लायंस को खत्म कर दिया है। GST के जरिये टैक्स के अनावश्यक झंझट को पूरी तरह खत्म कर दिया है। और भारत में हमने ग्लोबल सप्लाई चैन के डायवर्सिफिकेशन के लिए एक बहुत ही बेहतर माहौल बनाया है। ताकि ग्लोबल बिजनेस भारत के लिए एक डेस्टिनेशन अट्रैक्टिव डेस्टिनेशन बने। उन्होंने बताया कि इसमें से एक FTA यूएई के साथ हुआ है और साथ ही FDI के इम्पोर्टेंस को भी बताया।

ग्रीन एनर्जी की चर्चा को आगे बढ़ते हुए उन्होंने बताया कि भारत अपने एनर्जी रिसोर्सेस पर बहुत तेजी से कम कर रहा है और भारत की रिन्यूएबल एनर्जी 3 गुना बड़ी है। साथ ही साथ सोलर एनर्जी कैपेसिटी में भी 20 गुना वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया मिशन के जरिए भारत ने लाइफ और बिजनेस दोनों को बैलेंस कर दिया है। पिछले 10 वर्षों में सस्ते मोबाइल फोन और सस्ते इंटरनेट डाटा से एक नई क्रांति आई है। आज भारत के हर गांव में ऑप्टिकल फाइबर, 5G के विस्तार से भारतीयों का जीवन बहुत तेजी से बदला है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया में हम तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम हैं। जबकि यहां से 10 साल पहले भारत में कुछ 100 स्टार्टअप थे आज भारत में 115000 रजिस्टर्ड स्टार्टअप है।

भारत के मिडिल क्लास और लोअर मिडल क्लास लोगों की इनकम के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि भारत अब लगातार वृद्धि कर रहा है हमारी सरकार के पिछले 5 वर्षों में साढ़े 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा के बाहर निकले हैं। हर रोज लोगों की एवरेज इनकम बढ़ रही है इसके साथ ही महिलाओं में भी काम की बहुलता देखी गयी है। यह भारत के लिए बहुत ही अच्छे संकेत हैं।

लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन के बारे में अपनी राय रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने बताया कि आज से मात्र 10 साल पहले भारत में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे और आज भारत में 149 एयरपोर्ट हैं। और हमारे नेशनल हाईवे का जाल इन 10 सालों में लगभग 2 गुना हो चुका है वहीँ अगर मेट्रो नेटवर्क की बात की जाए तो उसमें भी तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है। साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र जैसे कोस्टल इलाकों में डेडीकेटेड फ्रंट कोरीडोर को लगातार जोड़ा जा रहा है और साथ ही काफी सारे जगहों पर वॉटरवेज काम चल रहा है। जी-20 के दौरान जिस India-Middle East-Europe Economic Corridor की घोषणा हुई है वह भी इन्वेस्टर्स के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन के बारे में अपनी राय रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने बताया कि आज से मात्र 10 साल पहले भारत में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे और आज भारत में 149 एयरपोर्ट हैं। और हमारे नेशनल हाईवे का जाल इन 10 सालों में लगभग 2 गुना हो चुका है वहीँ अगर मेट्रो नेटवर्क की बात की जाए तो उसमें भी तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है। साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र जैसे कोस्टल इलाकों में डेडीकेटेड फ्रंट कोरीडोर को लगातार जोड़ा जा रहा है और साथ ही काफी सारे जगहों पर वॉटरवेज काम चल रहा है। जी-20 के दौरान जिस India-Middle East-Europe Economic Corridor की घोषणा हुई है वह भी इन्वेस्टर्स के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

नवीनतम भाषण

मोदी भाषण के बारे में जानिए

Latest Speech

"मोदी स्पीच (Modi Speech)" में आपका स्वागत है। आप यहां हैं क्योंकि आप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषणों को सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप पसंद नहीं भी करते हैं तब भी यह मंच उनकी आलोचना करने में आपकी मदद करेगा। "मोदी स्पीच" आपका अपना मंच है जो मोदी जी द्वारा दिए गए भाषणों के लिए समर्पित है। हमारा मकसद मोदी जी के भाषणों को आप जैसे हर तबके के लोगों तक सरल शब्दों में पहुंचाना है।

संवादपत्र (न्यूजलैटर)

अपने इनबॉक्स में अपडेट पाने के लिए मेरे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!