Skip to main content
मोदी ने कन्याकुमारी, तमिलनाडु में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया
संपादक: एडमिन, संशोधित: 05 अप्रैल 2024, 12:00 (IST)

DMK और कांग्रेस ने हमेशा भारत की संस्कृति का दमन किया है : नरेंद्र मोदी

भारत माता की जय से अपने भाषण की शुरूआत की और कहा कि ये लहर जो यहाँ कन्याकुमारी से उठी है वह बहुत दूर तक जाएगी। प्रधानमंत्री ने 1991 की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं कन्याकुमारी से कश्मीर गया था। आज मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूँ। जम्मू कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने वाले लोगों को पूरी तरह आइना दिखा दिया है, अब कन्याकुमारी के लोग भी ऐसा करने जा रहे है।

टीएमसी (TMC) सरकार पश्चिम बंगाल की जनता को लूट रही
संपादक: एडमिन, संशोधित: 05 अप्रैल 2024, 12:00 (IST)

टीएमसी (TMC) सरकार पश्चिम बंगाल की जनता को लूट रही

प्रधान मंत्री मोदी जी सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगाल में विशाल जन सभा को सम्बोधित किया। आमार प्रियो मां, भाई, दादा, दीदी ऐबोन बोनेदेर शादोर नमोशकार जानाई, मेरो प्यारो आमा, बाबा, दाजु, भाई, दीदी, बैनी सबै लाई ढेरों-ढेरों नमस्कार। मोर प्यारा माय-बाप, दादा-भाई, दीदी-बहीन सबकोई के नमस्कार। चाय बगान में काम करने वाले सभी परिवारजनों को भी इस चायवाले का प्रणाम।

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को लेकर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री
संपादक: एडमिन, संशोधित: 05 अप्रैल 2024, 12:00 (IST)

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को लेकर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसे लेकर भारत के कोने-कोने में बड़ा ही उत्साह दिख रहा है। चाहें उत्तर भारत की बात हो या फिर दक्षिण भारत की, पूर्व का कोई छोटा सा गांव हो या पश्चिम का कोई बड़ा शहर। मैंने खुद देखा है कि उस जगह गाड़ी के निकलने का गंतव्य नहीं है फिर भी लोग रास्ते पर आकर खड़े हो जाते है। और गाड़ी से संबंधित सारी जानकारियां लेते और अपने अनुभव भी बताते हैं। इस यात्रा के दौरान कई लाभार्थियों से बात करने का शुभ अवसर भी मिला। मैंने उनसे पूछा उनकी भावनाओं को जाना कि कैसे उनका सरकारी योजनाओं का लाभ मिला और आपको यह जानकर खुशी होगी कि वह बेहद ही खुश है अगर किसी को पानी मिला है तो उसे लग रहा है कि उसके जीवन की सबसे बड़ी समस्या हल हो गई किसी को टॉयलेट मिला है तो उसके लिए इज्जत का विषय है किसी का बैंक में खाता खुला है किसी को मुफ्त इलाज मिल रहा है किसी को मुफ्त राशन मिल रहा है किसी को गैस का कनेक्शन मिल रहा है।

नवीनतम भाषण

मोदी भाषण के बारे में जानिए

Latest Speech

"मोदी स्पीच (Modi Speech)" में आपका स्वागत है। आप यहां हैं क्योंकि आप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषणों को सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप पसंद नहीं भी करते हैं तब भी यह मंच उनकी आलोचना करने में आपकी मदद करेगा। "मोदी स्पीच" आपका अपना मंच है जो मोदी जी द्वारा दिए गए भाषणों के लिए समर्पित है। हमारा मकसद मोदी जी के भाषणों को आप जैसे हर तबके के लोगों तक सरल शब्दों में पहुंचाना है।

संवादपत्र (न्यूजलैटर)

अपने इनबॉक्स में अपडेट पाने के लिए मेरे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!