Skip to main content
लोकसभा चुनाव 2024: मालदा उत्तर, पश्चिम बंगाल में नरेंद्र मोदी का संबोधन
संपादक: एडमिन, प्रकाशित: 26 अप्रैल 2024, 23:50 (IST)

लोकसभा चुनाव 2024: मालदा उत्तर, पश्चिम बंगाल में नरेंद्र मोदी का संबोधन

मोदी जी ने भाषण की शुरुआत जय मां काली, जय मां दुर्गा और भारत माता कि जय से किया। उन्होंने कहा देश में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। और सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। आज देश में जहां-जहां मतदान हो रहा है सभी लोगों से मोदी जी ने आग्रह किया कि वोट डालना एक लोकतंत्र को मजबूती देने का काम हैं और इसलिए सभी देश वासियों को वोट जरूर करना चाहिए।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरन सरगुजा, छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की रैली
संपादक: एडमिन, प्रकाशित: 24 अप्रैल 2024, 23:55 (IST)

लोकसभा चुनाव 2024: सरगुजा, छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की रैली

मां महामाया की पावन नगरी पर विश्व के महानायक, लोकप्रिय नेता जिनको देश की जनता जानती है,मोदी है तो सब मुमकिन है। महिलाओं और किसानो के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का जनसभा आज सरगुजा छत्तीसगढ़ में हुई। खचा खच भरे जनसैलाब से चारो और एक ही स्वर सुनाई दे रहा है, अबकी बार मोदी सरकार, अबकी बार मोदी सरकार, अब की बार मोदी सरकार ।

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरन वर्धा महाराष्ट्र में पीएम मोदी का संबोधन
संपादक: एडमिन, प्रकाशित: 21 अप्रैल 2024, 08:00 (IST)

लोकसभा चुनाव 2024: वर्धा महाराष्ट्र में पीएम मोदी का संबोधन

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी की सभा आज महाराष्ट्र के वर्धा में थी। मोदी जी ने भाषण की शुरुआत भारत माता कि जय से किया। उन्होंने यहां की धरती को अध्यात्म और राष्ट्रभक्ति के महासंगम की भूमि बताया और कहा यहां अप्रतिम बलिदानों पर बसे आष्टी गांव की प्रेरणा हैं। मोदी जी अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हुए कहते हैं आज इस धरती पर उन सभी पुण्यात्मा को प्रणाम करने का अवसर मिला है।

पीएम मोदी जी का अलात्तूर, केरला में  जनसभा
संपादक: एडमिन, प्रकाशित: 15 अप्रैल 2024, 23:50 (IST)

पीएम मोदी जी का अलात्तूर, केरला में जनसभा

मोदी जी कहते है की उनका ये सौभाग्य है की उन्हें अलात्तूर की धरती पे आने का मौका मिला, जिसकी वजह से उन्हें त्रिपायर रामास्वामी मंदिर और गुरुवायूर मंदिर के दर्शन हुए । संयोग देखिए कि नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और केरल में नव वर्ष वुशु का जश्न भी मनाया जा रहा है । मणापुल्लिकावू वेला जैसे कई त्यौहार मनाए जा रहे हैं और त्रिशूर पूरम, रामनवमी जैसे कई त्यौहार मनाये जायेंगे। इतने सारे संयोग, सकारात्मक वातावरण बनाकर विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा दे रहा है।

ऋषिकेश, उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
संपादक: एडमिन, प्रकाशित: 14 अप्रैल 2024, 23:50 (IST)

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पीएम मोदी का संबोधन

मोदी जी ने कहा इस क्षेत्र से उसका गहरा संबंध रहा है, यहां बहुत दूर- दूर तक बस्तियां,गांव रहने के बावजूद भी इतनी विशाल संख्या में आपलोगो ने मोदी जी को आशीर्वाद देने आए है, इसके लिए मोदी जी ने सभी को आभार व्यक्त किए।और कई बार उन्हें आदिवासी अंचल में जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कुछ समय पहले की बात है,जब मध्य प्रदेश ने पूरे देश को चौका दिया था ,तब होशंगाबाद ने तो कमाल कर दिया था, और जो लहर यहां से उठी थी वो अब पूरे देश मे फैल चुकी है। और आज देश के कोने कोने से एक ही गूंज सुनाई दे रही है,फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार।

ऋषिकेश, उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
संपादक: एडमिन, प्रकाशित: 11 अप्रैल 2024, 23:50 (IST)

लोकसभा चुनाव 2024: ऋषिकेश, उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन

मोदी जी ने उत्तराखंड को देवभूमि कहा और यहां देवताओं की आवाहन करने की परंपरा है और हुड़का का नाग देवताओं का आवाहन करने में ऊर्जा देता है।और आज मोदी जी को जनता जनार्दन जो देवता रूपी है उनका आवाहन करने के लिए उसे हुडका नाग बजाने का सौभाग्य मिला।

नवीनतम भाषण

मोदी भाषण के बारे में जानिए

Latest Speech

"मोदी स्पीच (Modi Speech)" में आपका स्वागत है। आप यहां हैं क्योंकि आप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषणों को सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप पसंद नहीं भी करते हैं तब भी यह मंच उनकी आलोचना करने में आपकी मदद करेगा। "मोदी स्पीच" आपका अपना मंच है जो मोदी जी द्वारा दिए गए भाषणों के लिए समर्पित है। हमारा मकसद मोदी जी के भाषणों को आप जैसे हर तबके के लोगों तक सरल शब्दों में पहुंचाना है।

संवादपत्र (न्यूजलैटर)

अपने इनबॉक्स में अपडेट पाने के लिए मेरे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!