राम-लला प्राण-प्रतिष्ठा अयोध्या
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वहां आए हुए सारे ऋषि संतगढ़ मंच पर विराजित माननीय और विश्व के कोने-कोने से जुड़े राम भक्त सबको प्रणाम करते हुए कहा कि "हमारे प्रभु श्री राम आ गए हैं" यह आप सबके धैर्य और बलिदान अर्पण और तर्पण का फल है कि अब हमारे राम लला टेंट में नहीं रहेंगे। आप सभी इस दिव्य पल के साक्षी हैं। यह सिर्फ एक तारीख ना होकर एक नए कालचक्र का प्रारंभ है। आज सदियों के बाद हमें वह धरोहर मिली है जिसके भगवान श्री राम शुरू से हकदार थे। हम कितने बड़े भाग्यशाली हैं कि जो इस पल को साक्षात जी रहे हैं यह सब सामान्य नहीं है।