मन की बात (Man ki baat)
एपिसोड - 102 : यह मन की बात कार्यक्रम का 102वां एपिसोड है। इस एपिसोड की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी देशवासियों को नमस्कार करते हुए उनका अपने “मन की बात” कार्यक्रम में स्वागत करते हैं। ऐसे तो मन की बात का प्रसारण हर महीने की अंतिम रविवर को होता है लेकिन इस बार इसकी शुरुआत एक हफ्ता पहले हो रहा था।