लोकसभा चुनाव 2024: ऋषिकेश, उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन
यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरआत भारत माता की जयकारे से किया। साथ साथ उन्होंने उत्तराखंड की स्थानीय बोली में सबका अभिवादन निम्न शब्दों में किया।
सभी दाना सयांणु दीदी, भूली, चाचा, बडीयों तैं मेरू प्रणाम !
मोदी जी इतने विशाल संख्या में आये लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए कहते हैं, मैं जहां जाता हूं हर जगह एक ही बात सुनायी देती है,
"फिर एक बार मोदी सरकार"
मोदी जी ने आगे कहा जब जब देश में कमजोर और अस्थिर सरकार रही है। तब तब दुश्मन ने बहुत फायदा उठाया है।और आज मोदी जी की मजबूत सरकार है और आतंगवादियो को घर में घुस कर मारा जाता है ।आज भारत में मजबूत सरकार है । इसलिए भारत का तिरंगा आज युद्ध क्षेत्र में सुरक्षा का गारंटी बन जाता है। भाजपा सरकार ने सात दशक बाद जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने का साहस किया।, तीन तलाक को खत्म किया, महिलाओं को लोगसाभा विधानसभा में आरक्षण दिलवाया,सामान्य वर्ग के गरीबी को 10% आरक्षण दिया। और वन रैंक वन पेंशन लागू करके मोदी सरकार ने पूर्व सैनिकों को एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा उनके बैंक खाते में पहुंचा दिए हैं।और यहां उत्तराखंड के भी वन रैंक वन पेंशन साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा सैनिक परिवार को मिला है।
प्रधानमंत्री जी आगे कहा काग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं पर आधुनिक इन्फ्राट्रैचर नही बना पाई। और आज पूरी सीमा पर आधुनिक सड़के बन रही है और,आधुनिक सुरंगे बन रही है।और भाजपा सरकार उत्तराखंड के सामर्थ्य का लगातार विस्तार करने में जुटी है। और इसमें बहुत बड़ी भूमिका प्रयत्न और यात्रा धामों की है, रैपिंग के लिए, कैंपिंग करने के लिए, या आध्यात्म योग के लिए ऋषिकेश है। और ऋषिकेश कई राज्यों के लिए, वहा के लोगो के लिए पर्यटन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र रहा है।
भाजपा सरकार ने उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है।और यहां ऋषिकेश में रेलवे लाइन पर तेजी से काम किया जा रहा है और दिल्ली से देहरादून की दूरी सिमट रही है।सीमावर्ती उत्तराखंड के गावों को काग्रेस अंतिम गांव कहता था लेकिन आज भाजपा सरकार ने उन्हें देश का पहला गांव मानकर विकास कर रही है।मोदी जी ने आगे चार धाम के बारे में जिक्र किया वो धाम है केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमरोत्री को लगभग नौ सौ किलोमीटर लंबे हाईवे से जोड़ा जा रहा है। और इन सब प्रयासों से श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पहुंचने में आसानी होगी। और ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि भाजपा की नियत सही है और जब नियत सही होती है तो नतीजे भी सही मिलते है।
मोदी जी भाषण जारी रखते हुए कहा 2027 तक केदारनाथ में एक साल के भीतर 5 लाख श्रद्धालुओं को पहुंचने का रिकॉर्ड था और पिछले साल लगभग 20 लाख श्रद्धालुओं दर्शन के लिए आए थे। और पूरी चारो धाम की बात किया जाय तो 55लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन के आए थे।मोदी जी पिछले साल मानस खंड में आदि कैलाश और ॐ पर्वत की यात्रा किया था ।और पर्यटन का विस्तार एक सेक्टर का विस्तार नही बल्कि पर्यटन बड़ने का मतलब है रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर ।
मोदी जी ने कहा यहां के नौजवानों ने एक हजार से अधिक स्टार्टप रजिस्टर किए है लेकिन इसमें आधे 500 स्टार्टप करीब उत्तराखंड की बेटियां उसका नेतृत्व कर रही है ।और मुद्रा योजना से लाखो नवजवानों को बिना गारंटी के रन मिले हैं।और ये पैसा टूरिज्म से जुड़ा हुआ काम जैसे होम स्टेज, गेस्ट हाउस, दुकान, डाबा बहुत बड़ी मात्रा में बनाने में इसे काम आ रहा है।और जब काग्रेस की सरकार थी तब नौजवानों का पैसा बिचौलिया बीच में ही खा जाते थे। लेकिन भाजपा सरकार ने लोगो का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में भेजे रहा है। यहां के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का दो हजार 6करोड़ से अधिक खाते में जमा हो चुका है। लेकिन यही काग्रेस की सरकार होती तो सारा पैसा खत्म कर देता । ये सब लूट मोदी जी ने बंद कर दी है। और इसलिए मोदी जी कहते है भ्रष्टाचार हटाओ लेनिक काग्रेस कहता है भ्रष्टाचार बचाओ।और इसी वजह से मोदी जी के ऊपर काग्रेस का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लेकिन आपलोगो के आशीर्वाद से भाजपा सरकार इतनी बड़ी लड़ाई लड़ रही है।और इस बार पांच कमल खिलाना है ताकि विकसित भारत संकल्प के लिए विकसित भारत उत्तराखंड ये मोदी जी की प्राथमिकता है।
पीएम मोदी जी ने कहा काग्रेस के नेताओ के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार और खुद का परिवार यही सब कुछ काग्रेस की परंपरा में है। लेकिन मोदी के लिए मेरा भारत ही उसका परिवार है। मोदी जी आगे कहा महिलाओं की परेशानी को देखते हुवे भाजपा सरकार ने घर घर सस्ता सिलेंडर और जल जीवन के मिशन के तहत यहां बहुत काम किया गया, राशन और दावा के लिए भी सुविधा दी गई और आने वाले पांच साल तक मुफ्त राशन दिया जायेगा और अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलता रहेगा, यहां पर एम्स की सुभिधा दी जा रही है।गांव गांव में अस्पताल और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाया जा रहा है।और 2019 में यहां पर दस में से एक के पास जल की सुविधा थी लेकिन मोदी सरकार ने अभी 10 में से 9 के पास जल की सुविधा हो गई है।
मोदी जी काग्रेस को फटकारते हुवे कहा उन्होंने प्रभु राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए हैं। काग्रेस ने पहले राम मंदिर का विरोध किया जितने अड़ंगे डालने थे डाले अदालत में भी रुकावट करने की कोशिश की लेकिन राम मंदिर बनाने वालो ने काग्रेस की सारी गुन्हा माफ करके उसके घर निमंत्रण दिया गया था। लेकिन काग्रेस ने उसका भी बहिष्कार कर दिया । और इतना ही नही अब तो वे लोग हिंदू धर्म में जो शक्ति है उसका विनाश करेगे सार्वजनिक रूप में बता दिया है।
मोदी जी की गारंटी है 24X7, और 2047, 19 अप्रैल को पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ना है। और मोदी जी का एक और काम करना है अपलोग करेगे ये चुनाव का काम नही है।ये मोदी जी का अपना काम है। गांव गांव जा करके सभी देवताओं के सामने जा के प्रणाम करना है। और दूसरा काम घर घर जाना है सभी बड़े बुजुर्गो से कहना है की मोदी जी ऋषिकेश आए थे और मोदी जी ने आपको प्रणाम भेजा हैऔर राम राम कहा है। भारत माता की जय,भारत माता की जय,भारत की जय।