Skip to main content

पीएम मोदी जी का अलात्तूर, केरला में जनसभा

संपादक: एडमिन, संशोधित: 16 अप्रैल 2024, 23:52 (IST)
पीएम मोदी जी का अलात्तूर, केरला में  जनसभा
views 70 |

इसबार के लोकसभा चुनाव में मोदी जी का पूरा फोकस दक्षिण भारत पर है। आज उनकी रैली केरल के अलात्तूर में थी।

मोदी जी जहां जाते हैं अपनी सभा की शुरुआत वहीं के बोली में करते हैं, आज भी उनकी शुरुआत कुछ ऐसी ही थी।

" वड़क्कुम नाथन्टे मन्नील, ओरिक्कल कूड़ी, वरान साधिचतिल, एनिक्य, अतियाया संतोषम उण्ड "

वड़कुम नाथन, त्रिपायर रामास्वामी मंदिर और गुरुवायूर मंदिर की इस पावन भूमि को मैं प्रणाम करता हूं।

मोदी जी कहते है की उनका ये सौभाग्य है की उन्हें अलात्तूर की धरती पे आने का मौका मिला, जिसकी वजह से उन्हें त्रिपायर रामास्वामी मंदिर और गुरुवायूर मंदिर के दर्शन हुए । संयोग देखिए कि नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और केरल में नव वर्ष वुशु का जश्न भी मनाया जा रहा है । मणापुल्लिकावू वेला जैसे कई त्यौहार मनाए जा रहे हैं और त्रिशूर पूरम, रामनवमी जैसे कई त्यौहार मनाये जायेंगे। इतने सारे संयोग, सकारात्मक वातावरण बनाकर विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा दे रहा है।

मोदी जी ने भरी महफिल में कहा ,जन समर्थन और प्रेम देखकर उन्होंने विश्वास जताया की यहां नया वर्ष एक नया आरंभ लेकर आया है, नववर्ष यहां के विकास और नई राजनीति के आरंभ का वर्ष होगा।अब केरला पार्लियामेंट में अपनी मजबूत आवाज भेजा जाएगा। इसलिए यहां का जनता का कहना है ,फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार।

भाजपा का संकल्प पत्र।

मोदी जी ने कहा नववर्ष विसु के पावन अवसर पर भाजपा सरकार ने अपना संकल्प पत्र किया है इनके संकल्प पत्र में देश के विकास ,मोदी जी के जुड़े गारंटी ,सत्तर वर्ष से अधिक आयु के सभी सीनियर सिटीजन को फ्री इलाज ,पीएम आवास से तीन करोड़ नए घर बनेंगे।

मुद्रा योजना में अब दस लाख की जगह बीस लाख दी जायेगी।और जनऔषधि केंद्र में 80%डिस्काउंट पर दवाई मिलेगी।

पश्चिम भारत में अहमदाबाद मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन का काम चल रहा है,और आने वाले कुछ ही समय में ये काम पूरा हो कर बुलेट ट्रेन शुरू हो जाएगी।और ये देश की पहली बुलेट ट्रेन चलेगी,इतना ही नही आगे जाकर नार्थ, साउथ, ईस्ट ये तीनो क्षेत्रों में बुलेट ट्रेन के काम शुरू कर दिया जायेगा।

देश के भविष्य के फैसले लेने का चुनाव

मोदी जी ने कहा ये चुनाव देश के भविष्य के फैसले लेने का चुनाव है,जनता के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की गारंटी का चुनाव है।

यहां के लोगो ने पिछले दस साल में देखा है की एनडीए सरकार ने भारत की साख बड़ाई है। लेकिन काग्रेस सरकार ने भारत की छवि खराब कर दी थी। बीजेपी सरकार ने भारत को एक मजबूत देश बनाया है। अब कोई भी भारतीय विदेश ,या गल्फ जाता है, तो उसे सम्मान से देखा जाता है, और भारत युद्ध में फंसे नागरिकों को रेस्क्यू करने की ताकत रखता है।

कोरोना जैसे महामारी में मोदी सरकार ने देश के लोगो के लिए , स्वदेशी वैक्सीन बनाए ,और विश्व के दूसरे देशों मे भी सहायता किए। लेकिन मोदी जी कहते है, इतना सारा काम भले ही हूआ हो पर जो हुआ है न,वो तो ट्रेलर है ट्रेलर।अभी बहुत कुछ करना है,भारत देश को और केरला को बहुत आगे लेकर जाना है।

अगले पांच साल के लिए विकास और विरासत दोनो का विजन

मोदी जी खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं, अगले पांच साल के लिए विकास और विरासत दोनो का विजन सामने रखा गया है , यहां के क्षेत्र को बहुत बड़ा संस्कृति केंद्र माना जाता है ,और प्राकृतिक सुंदरता से सबका मन को मोह लेता है। यहां बहुत सारे भव्य मंदिर,चर्च और आस्था के स्थल है।

अगले पांच साल में भाजपा सरकार केरला को ग्लोबल बनाने , हाइवे एक्सप्रेस, हाई स्पीड ,वंदे भारत ट्रेन के नेटवर्क से जोड़ने का काम करेगा।और यहां पर्यटन से जितना लाभ लेना चाहिए,अभी तक लिया नही गया है। इसलिए मोदी सरकार टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करेगा ।

एनडीए सरकार ने जलजीवन मिशन के तहत यहां 36लाख से ज्यादा नल से जल कनेक्शन दिया गया है।लेकिन मोदी जी ने कहा पूरे देश मे जिस गति से जलजीवन मिशन चल रहा है , यहां की सरकार उतना चलने नहीं दे रही है।इसलिए आज भी यहां पानी का संकट झेलना पड़ रहा है।

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना से यहां करीब एक करोड़ पचास लाख लाभार्थी को मुफ्त राशन मिल रहा है।और पांच आगे भी मुफ्त राशन दी जायेगी।

एनडीए सरकार यहां फिशरीज क्लस्टर्स बनाकर मछुआरों का जीवन बदलने के लिए काम करेगी।

आज यहां शांतिप्रिय राज्य में हिंसा - अराजकता आम बात हो गई है यहां पर खुलेआम राजनैतिक हत्याएं कराई जाती है।कॉलेज के कैंपस तक असामाजिक तत्वों के अड्डे बन गए हैं। इसे यहां के बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं।

सी.पी.एम. (CPM) पर प्रहार

यहां के जनता के पैसे खुलेआम लूटा जा रहा है। जिस बैंक में गरीबों ने मेहनत करके सैकड़ों करोड़ रुपए जमा किए थे, उस बैंक को CPM के लोगों ने पूरी तरह लूटकर कंगाल कर दिया।

यहां सीपीएम के मुख्यमंत्री तीन साल से झूठे आश्वासन दे रहे है,की कॉपरेटीव स्कैम पीड़ितों का पैसा वापस मिलेगा।और दोषियों पर कार्रवाई किया जायेगा।

लेकिन यहां के जनता को पता नहीं है की इस केस की जांच किसने करवाई है, ये सब मोदी सरकार ने किया है,अब तक स्कैम करने वालो की करीब 90करोड़ रुपए की संपति अटैच हो चुका है।और इस बारे में कानूनी सलाह लिया जा रहा है,की कैसे जिनके पैसे डूबे हैं,उन्हे उनका पैसा वापस दिलाया जाए।

बीजेपी सरकार पहले ही देश में 17हजार करोड़ रुपए ऐसे स्कैम पीड़ितों को वापस दिलवा चुका है।इसलिए मोदी जी ने कार्पेटिव स्कैम के पीड़ितों को भरोसा दिया की उनका पैसा वापस दिला के रहेगा।

विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक इंफ्रा स्ट्रक्चर

मोदी जी ने गर्व कहा विकसित होते भारत की पहचान आधुनिक इंफ्रा स्ट्रक्चर, देश में नए एक्सप्रेस,और नए एयरपोर्ट से होगा।

बीजेपी के शासन में देश तेजी से आगे बड़ रहा है।लेकिन, एलडीएफ,यूडीएफ केरला को पीछे धकेल रहा है ।लेकिन मोदी सरकार ने यहां के विकास के लिए प्रयास कर रही है,उसमे भी राज्य सरकार बाधा उत्पन्न कर रही है। ये लोग नेशनल हाईवे के प्रोजेक्ट को रोकना चाहते हैं।

एनडीए सरकार नारायण गुरु के विचारों पर काम करती है।

मोदी जी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा, एनडीए सरकार नारायण गुरु के विचारों पर काम करती है। गरीब कल्याण और लोक कल्याण !

मोदी ने काग्रेस के बारे में कहा उनकी अपनी सीट पर इज्जत बचना मुश्किल हो गया है,उन्होंने यहां अपना नया ठिकाना बना लिया है। काग्रेस के युगराज यहां के लोगों से वोट मांगेंगे लेकिन जनता के हक,और मुद्दे पर एक भी शब्द नहीं बोलेंगे।

मोदी जी ने चेतावनी देते हुवे कहा की यहां के जनता को एलडीएफ,यूडीएफ,दोनो से सावधान रहना है। यहां भले ही काग्रेस पार्टी लेफ्ट के लोगो को आतंगवादी कहती है,पर दिल्ली में ये लोग चुनावी गठजोड़ करते है,और एक ही थाली में खाते हैं। इतना ही नही यहां से निकलते ही पड़ोस तमिलनाडु में दोनो पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। और जो लेफ्ट वाले लोग काग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाते थे, अब वो खुद उनसे परिवारवाद के फायदे क्या है,इसके टिप्स ले रहे हैं।

मोदी जी भाषण की समाप्ति में कहा 26 अप्रैल यहां विकास का संकल्प का दिन होगा। यहां के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट करने का दिन होगा।भाजपा सरकार की तरफ से अपील है कि वोटिंग के दिन आप सब जनता आलतूर से श्रीमती dr. टी. एन. सरसु, त्रिशूर से श्री सुरेश गोपी, पोन्नानी से श्रीमती निवेदिता सुब्रह्मण्यम, मलप्पुरम से श्री वी. सी.अब्दुल सलाम और चालाकुड़ी से एनडीए उम्मीदवार श्री के. ए. उन्नीकृष्णन इन सबको रिकॉर्ड वोट से जीत दिलाकर मोदी जी को दिल्ली में मदद करने के लिए भेजिए।

मोदी जी सभी से अनुरोध किए की हर परिवार, हर बुर्जुग,माताएं को प्रणाम कहा और सभी को एक साथ बोलने बोले भारत माता की जय, भारत माता कि जय, भारत माता कि जय।

बहुत बहुत धन्यवाद।

नवीनतम भाषण

मोदी भाषण के बारे में जानिए

Latest Speech

"मोदी स्पीच (Modi Speech)" में आपका स्वागत है। आप यहां हैं क्योंकि आप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषणों को सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप पसंद नहीं भी करते हैं तब भी यह मंच उनकी आलोचना करने में आपकी मदद करेगा। "मोदी स्पीच" आपका अपना मंच है जो मोदी जी द्वारा दिए गए भाषणों के लिए समर्पित है। हमारा मकसद मोदी जी के भाषणों को आप जैसे हर तबके के लोगों तक सरल शब्दों में पहुंचाना है।

संवादपत्र (न्यूजलैटर)

अपने इनबॉक्स में अपडेट पाने के लिए मेरे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!