Skip to main content

लोकसभा चुनाव 2024: मालदा उत्तर, पश्चिम बंगाल में नरेंद्र मोदी का संबोधन

संपादक: एडमिन, प्रकाशित: 26 अप्रैल 2024, 23:50 (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरन वमालदा उत्तर, पश्चिम बंगाल में नरेंद्र मोदी का संबोधन
views 61 |

मोदी जी ने भाषण की शुरुआत जय मां काली, जय मां दुर्गा और भारत माता कि जय से किया।

उन्होंने कहा देश में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। और सुबह से ही लोग उत्साह, उमंग के साथ लोकतंत्र का उत्सव मना रहे हैं। आज देश में जहां-जहां मतदान हो रहा है सभी लोगों से मोदी जी ने आग्रह किया कि वोट डालना एक लोकतंत्र को मजबूती देने का काम हैं और इसलिए सभी देश वासियों को वोट जरूर करना चाहिए।

मोदी जी ने क्षमा माँगते हुए कहा मैदान छोटा पड़ गया है। यहां की व्यवस्था छोटी पड़ गई, जनता को तकलीफ हो रहा है, धूप में तप रहे हैं, इसके लिए क्षमा मांगा। लेकिन जो जनता धूप में तप रहा हैं इनकी यह तपस्या बेकार नहीं जाने देगा। मोदी जी विकास करके जनता का प्यार अवश्य लौटाएगा।

बंगाल में लोकतंत्र का उत्साह ।

अपने - अपने मुंहले से गाजे बाजे के साथ भारत माता की जय बोलते - बोलते सबलोग मतदान करने जा रहे हैं। जो लोग मतदान के लिए निकाल पड़े हैं। उनलोगो को मोदी जी ने बहुत - बहुत अभिनंदन किया

बंगाल में लोकतंत्र का एक अलग ही उत्साह दिख रहा और मालदा में भी हर तरफ यही गूंज है। फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार। आमार एक बार मोदी सरकार।

मोदी जी का जन्म बंगाल में।

मोदी जी खुशी जाहिर करते हुवे कहा यहां के जनता का उत्साह,और प्रेम देखकर उन्हें ऐसा लग रहा रहे की पिछले जन्म में मोदी जी यहां पैदा हुआ था,या तो अगले जन्म में बंगाल के किसी मां के गोद से पैदा होने वाला हैं। इतना प्यार कभी नसीब नहीं हुआ था उन्हें ।

देश के विकास में बंगाल का नेतृत्व।

एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था। चाहे सामाजिक सुधार हो, वैज्ञानिक प्रगति हो, फिलासफी की प्रगति हो, आध्यात्म में प्रगति हो, और देश के लिए बलिदान देना हो यानी जीवन का कोई ऐसा पहलू नही था जिसका नेतृत्व बंगाल न किया हो।

बंगाल के युवाओं से खिलवाड़ ।

मोदी जी ने आगे कहा यहां टीएमसी ने यहां युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ किया है।इन्होंने इतना बड़ा शिक्षा घोटाला किया की 26000 परिवारों की रोजी रोटी ठप्प हो गया।और कर्ज लेकर के पैसे करके जो टीएमसी वालो दिया था।

बंगाल के विकास के लिए बीजेपी का प्रयास ।

बीजेपी सरकार है केंद्र सरकार ने पूरी पारदर्शिता से युवाओं को नौकरी दे रही हैं। मोदी सरकार ने मुद्रा योजना, कौशल विकास अभियान से युवाओं का सामर्थ्य और बड़ाने का काम किया है।

बीजेपी सरकार की नीतियों से देश में नए - नए सेक्टर बन रहा है, जवान युवाओं को ज्यादा से ज्यादा अवसर मिल रहा है। लेकिन बंगाल में टीएमसी ने युवाओं के विकास के सारे दरवाजे बंद कर रखा है।

बंगाल राम कस्यप परम हाउस, स्वामी विवेकानंद,नेताजी सुभाष,रविंद्रनाथ टैगोर और डॉक्टर मुखर्जी की धरती हैं।मोदी ने कहा बंगाल को ऐसे पिछड़ते नहीं देख सकता है।टीएमसी जैसे भ्रष्ट पार्टी के बावजूद केंद्र की बीजेपी सरकार बंगाल के विकास के लिए पूरी शक्ति से काम कर रहा है।

भाजपा सरकार की योजना की वजह से जनता को मुफ्त राशन मिल रहा हैं।

बंगाल में बीजेपी के द्वारा मुफ्त दिया गया योजना।

बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में सीधे 8000 हजार करोड़ रुपए पीएम किसान सम्मान निधि से भेजा गया है। लेकिन टीएमसी सरकार यहां के जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

मोदी जी ने केंद्र से बंगाल के विकास के लिए यहां के सरकार को जो पैसा भेजा जाता हैं,वो टीएमसी के नेता मंत्री तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं।

टीएमसी सरकार योजना को रोक देती है।

मोदी जी ने टीएमसी को फटकारते हुए कहा जो योजना लागू करना चाहता है वो टीएमसी सरकार रोक देता हैं।इन्होंने बंगाल के लोगो को 5 लाख तक मुफ्त इलाज देने वाला आयुष्मान योजना को रोक रखा है। और भाजपा ने 70 वर्षो के बुजुर्ग को 5 लाख मुफ्त इलाज का ऐलान किया है लेकिन बंगाल के बुजुर्गो को ये टीएमसी वाले नही लेने देगे । टीएमसी सरकार लागू नहीं होने देगा।

टीएमसी को जनता की चिंता और परेशानी से कोई लेना देना नहीं है।ये चाहते है बंगाल में वंदे भारत ट्रेनें भी ठप हो जाए। लेकिन मोदी सरकार चाहता है मालदा के किसानो आम और मालदा के किसानो का मखाना पूरी दुनिया में फेमस है, उनकी आमदनी बाड़े,ज्यादा पैसा मिले।

मां, माटी, मानुष की बात कहकर सत्ता में आई टीएमसी ने सबसे बड़ा विश्वासघात यहां की महिलाओं से किया है। जब बीजेपी सरकार ने मुस्लिम बहनों को अत्याचार से बचाने के लिए तीन तलाक कानून खत्म किया तो टीएमसी ने इसका विरोध किया ।

यहां मालदा में भी महिला के साथ शर्मसार वाली घटना घटी लेकिन टीएमसी सरकार चुप रहा । जबकि बीजेपी सरकार महिलाओं की मान मर्यादा के लिए काम कर रहा है।

बीजेपी सरकार ने यहां 80 लाख से ज्यादा शौचालय बनाकर दिया है। और सवा करोड़ माताये,बहने को उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिला है। यहां पीएम आवास घर दिया गया है उनमें से ज्यादा घर महिलाओं के ही नाम है।

टीएमसी और काग्रेस।

मोदी जी ने कहा टीएमसी और काग्रेस यहां आपस में झगड़े का दिखावा जरूर करता है।लेकिन सच्चाई ये है उन लोगों के आचार, विचार और व्यवहार एक जैसा है। दोनो का जुड़े रहने का कारण है तुष्टिकरण ।

इंडी गठबंधन वाले महिलाओं,आदिवासियों और गरीबों के खिलाफ एक खतरनाक कानून बनाकर लेकर आना चाहता है।इस कानून में महिलाओं का मंगलसूत्र, आदिवासी महिलाओं के गहने ,हर किसी की प्रॉपर्टी जांच कराने का ये काग्रेस वालो ने ऐलान किया है।इसके लिए काग्रेस के शहजादे विदेश में आया एक्सरे मशीन लाया है वो पूरे देश में सबका एक्सरे करेगा।

काग्रेस का इरादा है कि जिसके पास जितना पैसा, सोना,चांदी और जमीन होगा सब पर कब्जा कर लिया जाएगा। काग्रेस जनता की संपत्ति पर भी 55% टैक्स लगाने की योजना बना रहा हैं।

धर्म के नाम पर आरक्षण।

काग्रेस कह रहा है जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी। ये सरकार एसटी,एसी,और ओबीसी के आरक्षण पर भी बड़ा ढाका डालने की तैयारी कर रहा है।

कर्नाटक में जहां काग्रेस की सरकार है वहा काभी पहले ओबीसी के आरक्षण में सारे मुस्लिमो को हिस्सा दे चुका है।

एक - एक वोट की कीमत।

जनता का एक वोट विकसित भारत विकसित बंगाल के सपने को पूरा करेगा । मालदा उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी सुमनखड़े मुर्मू जी, और मालदा दक्षिण से श्री रूपा चौधरी जी जिसको निर्भया दीदी के नाम से जाना जाता हैं। 7 मई का एक - एक वोट सीधा मोदी जी के खाते में जाएगा ।

हर घर में जाकर कहना मोदी जी ने सबको जय श्री राम कहा है।सभी कोई एक साथ बोलिए भारत माता कि जय, भारत माता कि जय, भारत माता कि जय। बहुत- बहुत धन्यवाद।

नवीनतम भाषण

मोदी भाषण के बारे में जानिए

Latest Speech

"मोदी स्पीच (Modi Speech)" में आपका स्वागत है। आप यहां हैं क्योंकि आप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषणों को सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप पसंद नहीं भी करते हैं तब भी यह मंच उनकी आलोचना करने में आपकी मदद करेगा। "मोदी स्पीच" आपका अपना मंच है जो मोदी जी द्वारा दिए गए भाषणों के लिए समर्पित है। हमारा मकसद मोदी जी के भाषणों को आप जैसे हर तबके के लोगों तक सरल शब्दों में पहुंचाना है।

संवादपत्र (न्यूजलैटर)

अपने इनबॉक्स में अपडेट पाने के लिए मेरे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!