लोकसभा चुनाव 2024: वर्धा महाराष्ट्र में पीएम मोदी का संबोधन
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान प्रधानमंत्री मोदी जी की सभा आज महाराष्ट्र के वर्धा में थी। मोदी जी ने भाषण की शुरुआत भारत माता कि जय से किया। उन्होंने यहां की धरती को अध्यात्म और राष्ट्रभक्ति के महासंगम की भूमि बताया और कहा यहां अप्रतिम बलिदानों पर बसे आष्टी गांव की प्रेरणा हैं। मोदी जी अपने आप को सौभाग्यशाली मानते हुए कहते हैं आज इस धरती पर उन सभी पुण्यात्मा को प्रणाम करने का अवसर मिला है।
आज चैत्र एकादशी की यात्रा हैं, हर तरफ गूंज रहा हैं -
रूप पहता लोचनी।
सुख झाले वो सजनी।।
तो हा विठ्ठल बरवा।
तो हा माधव बरवा।।
यह चुनाव विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का है।
मोदी जी ने 2024 चुनाव के बारे में कहा, यह चुनाव विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का चुनाव है। और ये सपना, बापू ने आजादी से पहले देखा था। इसलिए, आज देश दिशा, निर्णायक कदम उठाने जा रहा हैं, तो वर्धा का विशेष आशीर्वाद चाहिए।
उन्होंने कहा आज यहां इतनी बड़ी संख्या में जनता की उपस्थिति, वर्धा और अमरावती का ये प्रचंड समर्थन , बता रहा है कि विकसित भारत और विकसित महाराष्ट्र का लक्ष्य दूर नहीं है।
मोदी जी भाव विभोर होकर कहा, पहले भी यहां चुनाव सभा में आए है, लेकिन इतना बड़ा जनसागर पहले एक बार भी नही था ।जितने लोग यहां अंदर है, उससे ज्यादा लोग वहां बाहर खड़े हैं। इसे पता चल रहा है कि जनता का प्यार बड़ रहा हैं।और आज पूरा महाराष्ट्र कह रहा है - फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार।
25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला
मोदी जी के कहा 2014 से पहले यह धारणा बन गई थी की देश में अब कुछ अच्छा हो ही नहीं सकता है, चारो और निराशा ही निराशा ।
गरीबों को गांव में लगता था कि बिजली, पानी, सड़क आ ही नही सकते हैं। गरीबी से मुक्ति मिल ही नहीं सकती हैं। किसानों को लगता था की कितनी ही मेहनत क्यों न करे पर भाग्य बदलने वाला नही है।
महिलाओं को लगता था कि उनकी तकलीफ कभी कोई नही समझेगा, लेकिन जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको गरीब का बेटा पूजा है।
दस वर्षों में मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला हैं । हर गांव तक बिजली की रोशनी पहुचाई है, 11 करोड़ लोगों को पानी का कनेक्शन दिया गया है, 4 करोड़ गरीब परिवारों को पी.एम आवास मिला है और 50 करोड़ से ज्यादा लोग बैंकों से जुड़कर अर्थव्यवस्था का हिस्सा बने हैं। और जिन परिवार को पक्के मकान, नल से जल मिलना बाकी है, गैस कनेक्शन न मिला हो और न टॉयलेट न बन पाया हो, ये सब मोदी जी गारंटी तीसरी बार लेकर आयेगे, क्योंकि उसे हर किसी की सेवा करनी है।
गारंटी देने के लिए बहुत हिम्मत होना चाहिए - मोदी
मोदी जी ने कहा,गारंटी देने के लिए बहुत हिम्मत होना चाहिए, गारंटी ऐसे ही नहीं दी जा सकती है, उसे पूरा करने के लिए कमिटमेंट, रोडमैप और मन में एक संकल्प होना चाहिए।
मोदी जी के लिए ये गारंटी तीन अक्षरों का खेल नहीं है। ये गारंटी के पीछे पल-पल देश के नाम 24x7 फॉर 2027।
भाजपा के घोषणापत्र की चर्चा
भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा है - अगले पांच साल में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए घर बनायेगे। देश के हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाया जाएगा। 70 वर्ष से ऊपर की उम्र के लोगों को सबको 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की जिम्मेवारी मोदी सरकार करेगी। अभी मोदी सरकार गैस सिलेंडर दिया है, और आने वाले भविष्य में गरीबों की रसोई में पाइप से गैस पहुचाई जायेगी।
देश के कोने- कोने में वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें चलाई जाएगी,और देश में बुलेट ट्रेन का सपना भी पूरा होते दिखेगा, चंद्रयान देखा, अब गगन यान भी दिखेगा।
3करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाना है। मोदी सरकार गांव - गांव में बेटियों को ड्रोन पायलट बनायेगे ये सब मोदी जी की गारंटी है।
इंडी अलायंस की सोच हमेशा विकास विरोधी और किसान विरोधी
मोदी जी काग्रेस को निशाने साधे और कहे की, काग्रेस और इंडी अलायंस की सोच हमेशा विकास विरोधी और किसान विरोधी रहा हैं।और इसी वजह से देश के किसानों की हालत इतनी खराब रहती थी।उनके दौर में जैसे काम होता था,वैसे ही मराठी में एक कहावत है,- बरशाला गेला, आणि बाराब्याला आला।
काग्रेस सरकार में कई पीढ़ियां गुजर गई फिर भी काम पूरा नहीं होता था। विदर्भ काग्रेस सरकार के इस रवैए से बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। लेकिन आज मोदी सरकार विदर्भ को उतनी ही ज्यादा प्राथमिकता देकर काम कर रही है।और यहां एकनाथ शिंदे जी, देवेंद्र फडणवीस जी, और अजीत पवार जी पूरी शक्ति से सेवा में जुटे हुवे हैं।
आज बीजेपी के विकास के सामने इंडी अलायंस मुद्दो की कंगाली से जूझ रहा है, इसलिए ये लोग अब गली गलौज और अपमान की राजनीति में उत्तर आए है।
अयोध्या में राम मंदिर पांच सौ साल पुराना सपना पूरा होता है तो कागेस पार्टी और उसके दोस्त उसका भी बहिष्कार करते हैं। जब राम मंदिर में सूर्य तिलक प्रभु राम लला का हो रहा था, उस समय ये इंडी अलायंस के साथी ने क्या कहा,ये सब पाखंड है,पाखंड। ये काग्रेस पार्टी और उसके साथियों का असली चेहरा है। असली चेहरा।
महाराष्ट्र की एनडीए सरकार की तारीफ
एनडीए सरकार बाला साहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग का निर्माण कराया जा रहा हैं। और नागपुर से गोवा के बीच एक लाख करोड़ रूपए की लागत ग्रीन हाइवे बन रहा है।
यहां वर्धा, सेवाग्राम, पुलगांव और हिंगनघाट जैसे क्षेत्रों में बेहतर रेल सेवा शुरू कराई गई है। वर्धा यवतमाल नांदेड़ के बीच रेलवे लाइन और वर्धा से बल्लारशाह के बीच रेल ट्रैक जैसे प्रोजेक्ट इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी बड़ाया जा रहा हैं। अमरावती में टैक्सटाइल पार्क बनाया जा रहा हैं। वर्धा और अमरावती के किसानों को सिंचाई के लिए कितनी संकट का सामना करना पड़ा है, ये सब को मालूम है। पिछली सरकारों ने इस और कभी ईमानदारी से काम नहीं किया। लेकिन 2014 में देश में 99बड़ी सिंचाई परियोजनाए थी, जो दशकों से अटकी हुई थी और सबसे ज्यादा महाराष्ट्र की सिंचाई परियोजना थी।लेकिन मोदी सरकार ने इन्हे तेजी से पूरा कर रहा है। लोअर वर्धा इरिगेशन प्रोजेक्ट और अमरावती का लोवर पेढ़ी इरिगेशन प्रोजेक्ट किसानों के लिए वरदान घोषित होने जा रहा हैं। और इसके अलावा यहां पूरे क्षेत्र में सिंचाई के लिए छोटे प्रोजेक्ट भी लाया जा रहा हैं। भारत सरकार ने अकेले ही वर्धा में किसानों के खाते में तीन करोड़ से ज्यादा रुपए भेजे गए हैं।
अंतिम में मोदी जी ने कहा 26 अप्रैल को सभी को, वर्धा से भाजपा उम्मीदवार श्री रामदास चंद्रभान जी तड़स और अमरावती से श्रीमती नवनीत राणा जी को रिकॉर्ड संख्या में वोट डालकर भरी मतों से विजई बनाए और एक काम करना है सभी जनता को घर घर जाना। जाकर कहना की मोदी भाई आए थे और परिवार के सबको प्रणाम कहा है। इसे सब लोग मोदी जी को आशिवाद देंगे और जब उसे आशीवाद मिलते हैं तो एक नई ऊर्जा मिलती है।
भारत माता कि जय, भारत माता कि जय, भारत माता कि जय। बहुत बहुत धन्यवाद।