Skip to main content

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में पीएम मोदी का संबोधन | लोकसभा चुनाव 2024 | मोदी स्पीच

संपादक: एडमिन, प्रकाशित: 14 अप्रैल 2024, 23:50 (IST)
टीएमसी (TMC) सरकार पश्चिम बंगाल की जनता को लूट रही
views 105 |

मोदी जी जब भाषण देते है तो उनकी ऊर्जा देखते ही बनती है, और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठता है।आज उन्होंने भाषण की शुरुवात नर्मदा माता की जय,से किया।

मोदी जी ने कहा इस क्षेत्र से उसका गहरा संबंध रहा है, यहां बहुत दूर- दूर तक बस्तियां,गांव रहने के बावजूद भी इतनी विशाल संख्या में आपलोगो ने मोदी जी को आशीर्वाद देने आए है, इसके लिए मोदी जी ने सभी को आभार व्यक्त किए।और कई बार उन्हें आदिवासी अंचल में जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। कुछ समय पहले की बात है,जब मध्य प्रदेश ने पूरे देश को चौका दिया था ,तब होशंगाबाद ने तो कमाल कर दिया था, और जो लहर यहां से उठी थी वो अब पूरे देश मे फैल चुकी है। और आज देश के कोने कोने से एक ही गूंज सुनाई दे रही है,फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार मोदी सरकार।

भीम ऐप का नाम बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर आधारित है

मोदी जी हर्षोउल्लास से कहा,आज देश के संविधान निर्माता बाबा अम्बेडकर की जन्म जयंती है,और यहां से उनका गांव महू निकट में ही पड़ता है।लेकिन उनका घर देश में हो या विदेश में वे जहां भी रहे, उनके स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य भाजपा सरकार को मिला है। और बाबा ने जो संविधान बनाए है,उसी के जरिए आज मोदी जी ने खुद कहा गरीब मां का बेटा हूं,और अपलोगो से तीसरी बार सेवा करने का आशीर्वाद मांगा रहे है।और इतना ही नही आगे उन्होंने कहा बाबा साहेब का संविधान है,जिसके कारण आज देश की राष्ट्रपति एक आदिवासी परिवार की बेटी है। मोदी जी और एक बहुत बात कही है की बाबा साहेब को सिर्फ विचारो तक सीमित नहीं रखा ,बल्कि आधुनिक भारत डिजिटल में उन्हे नई योजना भीम यूपी आई,बाबा साहेब के नाम से रखा गया है।उन्होंने कहा काग्रेस पार्टियों ने हमेशा बाबा अम्बेडकर को अपमानित किया है, उनलोगो ने कभी बाबा साहेब को सम्मान नही दिए है।

कांग्रेस के परिवार वाद पर प्रहार

मोदी जी काग्रेस को नकारते हुए कहा काग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे रिमोट कंट्रोल की तरह सरकार चलाई,और देश में आपातकाल इमरजेंसी भी लगाई ,इतना ही नही देश को अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा मरोड़ा ,मर्जीमुझब लिखवाया और खुद ही महिमा मंडप करवाया था।देशभर में लोकतांत्रिक सरकार को जब मर्जी तब उसे पत्ते की महल की तरह गिरा देते थे। इन्होंने आदिवासी के योगदान को कभी स्वीकार नहीं किया, उस समय तक इसकी पार्टी ठीक चल,फल, और फूल रहा था लेकिन इसी बीच एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री बन के आया तो काग्रेस के लोग अफवाए फैलाने लगे की मोदी आया है ,संविधान और लोकतंत्र में खतरा हो जायेगा।

इसपर मोदी जी ने करारा जवाब देते हुए कहा ये बाबा साहेब का संविधान है, और उसी के जरिए मैं यहां पहुंच पाया हूं। काग्रेस वाले कहते है, मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो देश में आग लग जायेगी, और यही बात उनलोग 2014, 2019 में भी आग लगने की बात करते थे। अब राम मंदिर,आर्टिकल 370, के लिए भी आग लगने की बात करते है।

पीएम मोदी जी ने जनता से पूछा आग कभी लगी है क्या? उमड़ती भीड़ से जनता का जवाब आया, नही लगी है। फिर मोदी जी कहते हैं, आग देश में नहीं लगी, आग उनके दिलों में लगी है, और ये जलन मोदी जी के कारण नहीं ये जलन 140 करोड़ देशवासियों का मोदी के प्रति प्रेम के कारण है, और वे लोग ये प्रेम सहन नही कर पा रहे है।

पीएम मोदी जी ने कहा काग्रेस के लोग 10 साल सत्ता से बाहर है, इतने ही सालो में इन्हें छटपटाहट के साथ सब कुछ लूट गया ,उनकी भावी पीढ़ी का इज्जत चला गया हो,अगर इनकी यही रवैया रहेगा तो ,देश आगे कभी मौका इन्हे नही देगा।

मोदी ने जनता से सवाल किया कि शक्तिशाली भारत,मजबूत भारत , साम्यार्थ्यवान भारत , समरुद्द भारत कौन बना सकता है, इसपर जवाब आया आप बना सकते हैं।लेकिन मोदी जी हंसते हुए कहा उत्तर गलत है क्योंकि मोदी नही बल्कि जनता के एक एक वोट से बनेगा।

कांग्रेस के घोषणपत्र पर कटाक्ष

मोदी जी भड़कते हुवे कहा काग्रेस के घोषणा पत्र में एक से बढ़कर एक खतरनाक वादे है ,उनके एक साथी के घोषणा पत्र में है , देश को आर्थिक रूप से दिवालिया बनाने वाला ,और भारत से परमाणु हथियार खत्म कर देगे, एक झटके में गरीबी हटा दूंगा ।इनका एक एक लाइन वैसी ही है, जैसी घातक इनकी सोच ,वैसा ही उनका घोषणापत्र है।

बीजेपी का घोषणपत्र

भाजपा सरकार का घोषणा पत्र गारंटी के रूप में सबके सामने है,गांव हो या शहर हर गरीब को पक्के घर का सपना पूरा करेगी,आने वाले समय में तीन करोड़ नए घर बनाने का संकल्प,दिब्यांग को आवास योजना लाभ,गरीब को पांच साल तक मुफ्त राशन,और गरीब को पांच लाख तक मुफ्त इलाज दिया जायेगा।

यहां होशंगाबाद के किसानों को करीब चार सौ करोड़ रूपए पीएम किसान सम्मान निधि मिला है,और आने वाले पांच साल में पीएम सम्मान किसान निधि चालू रहेगा ।और करीब 2000हजार करोड़ रुपए यहां के किसानों के पास आयेगे।

मोदी जी ने आज एक ओर गारंटी दी है किसी भी समाज का हो 70साल से उपर का कोई भी माता पिता को अब पांच लाख तक की जिम्मेदारी मोदी सरकार उठायेगा।

मोदी जी ने तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है। बीजेपी ने संकल्प पत्र में मुद्रा योजना के तहत बिना गारंटी का लॉन 10लाख का था उसे 20लाख कर दिया जायेगा। इसे हर परिवार के नौजवान ,युवा बेटी अपना कोई कारोबार करना चाहे तो मोदी जी उनके साथ खड़े रहेंगे। और इसे मध्य प्रदेश के गरीब,दलित,आदिवासी, ओबीसी समाज के युवाओं और बेटियों को बहुत मदद मिलेगी।

बहुत सारे अवसर लेकर भाजपा संकल्प पत्र लाया है।उन्होंने बताया 2025मे भागवान बिरसा मुंडा की 150वी जयंती है इस पर बीजेपी ने संकल्प लिया है की2025वर्ष को जनजातीय गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा,और आदिवासी कला संस्कृति हमेशा विरासत जुड़े रहने के लिए फंड बनाया जायेगा। एसटी, एसी और ओबीसी के कल्याण से जुड़ी योजनाएं से जमीन पर लाए इसके लिए हर जिले मे कमेटी बनाई जाएगी ,और उन कमेटी में एसटी,एसी ,ओबीसी कोई न कोई प्रतिनिधि उस कमेटी में रखे जायेंगे।

एकलव्य मॉडल स्कूल की संख्या750तक पहुंचाने का काम तेजी से किया जायेगा। जनजातियों में भी पिछड़ी जनजाति के 24000हजार करोड़ रुपए पीएम जनधन योजना पर पहले से काम चल रहा है।

मोदी जी की गारंटी वहा से शुरू होती है जहां दूसरो से उम्मीद खत्म होती है,इसलिए काग्रेस ऐसी घोषणा कर रही है ,जो खुद काग्रेस के नेता को समझ में नहीं आ रहा है।

मोदी जी ने जनता से कहा मोदी का कोई अपना नहीं है मोदी के लिए तो जनता का सपना ही मोदी का संकल्प है मैं आपके लिए पैदा हुआ हूं,ये पूरे देश ही उनका परिवार हैं । 19अप्रैल को छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू जी और 26अप्रैल होशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी को प्रचंड बहुमत से विजय बनाना है।पुराने रिकॉर्ड तोड़ना है।

नवीनतम भाषण

मोदी भाषण के बारे में जानिए

Latest Speech

"मोदी स्पीच (Modi Speech)" में आपका स्वागत है। आप यहां हैं क्योंकि आप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषणों को सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप पसंद नहीं भी करते हैं तब भी यह मंच उनकी आलोचना करने में आपकी मदद करेगा। "मोदी स्पीच" आपका अपना मंच है जो मोदी जी द्वारा दिए गए भाषणों के लिए समर्पित है। हमारा मकसद मोदी जी के भाषणों को आप जैसे हर तबके के लोगों तक सरल शब्दों में पहुंचाना है।

संवादपत्र (न्यूजलैटर)

अपने इनबॉक्स में अपडेट पाने के लिए मेरे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!