Skip to main content

लोकसभा चुनाव 2024 : सरगुजा, छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की रैली

संपादक: एडमिन, प्रकाशित: 24 अप्रैल 2024, 23:55 (IST)
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरन सरगुजा, छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की रैली
views 78 |

मां महामाया की पावन नगरी पर विश्व के लोकप्रिय नेता जिनको देश की जनता जानती है, मोदी है तो सब मुमकिन है। महिलाओं और किसानो के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी का जनसभा आज सरगुजा छत्तीसगढ़ में हुई। खचा खच भरे जनसैलाब से चारो और एक ही स्वर सुनाई दे रहा है, अबकी बार मोदी सरकार, अबकी बार मोदी सरकार, अबकी बार मोदी सरकार ।

मोदी जी ने अपने भाषण का शुभारंभ मां महामाया के जयघोष से किया।

अंबियापुर में अपने पुराने यादे ताजा करते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया और कहा कि यहां की जनता एकबार फिर उन्हें आशीर्वाद देगी।

छत्तीसगढ़ से भ्रष्टाचार पंजे को साफ कर दिया।

मोदी जी ने कहा कुछ दिन पहले यहां से काग्रेस का भ्रष्टाचारी पंजा हटाने के लिए उन्होंने आशीर्वाद मांगा था। यहां की जनता ने मोदी जी का मान रखा और भ्रष्टाचारी पंजे को साफ कर दिया।

आज सब के आशीर्वाद से सरगुजा की आदिवासी समाज की संतान आज यहां का मुख्यमंत्री के रूप में छत्तीसगढ़ के सपनो को साकार कर रहा है और मोदी जी के साथी भाई विष्णु जी विकास के लिए बहुत तेजी से काम कर रहे हैं।

बहुत कम समय में ही इन्होंने रॉकेट की गति से सरकार चलाई है। धान किसानों की गारंटी पूरी कर दी, केंदु पता से ज्यादा पैसा मिल रहा हैं और इसकी खरीद भी तेजी से हो रहा हैं। यहां के माताएं-बहनें को महतारी योजना का लाभ हुआ है।

कांग्रेस का माथा गरम हो जाता है

छत्तीसगढ़ में जिस तरह काग्रेस इन घोटालेबाजों पर एक्सन हो रहा है , ये पूरा देश देख रहा है। विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के लिए मोदी जी आज आशीर्वाद मांगने आया है।

जब मोदी जी विकसित भारत कहता है, तो काग्रेस वालो का और दुनिया में बैठी कुछ ताकतों का माथा गरम हो जाता हैं।अगर भारत शक्तिशाली हो गया तो कुछ ताकतों का खेल ही बिगड़ जायेगा।

आज भारत आत्मनिर्भर बन गया तो कुछ ताकतों के दुकान बंद हो जायेगा ,इसलिए भारत में काग्रेस और इंडी गठबंधन की कमजोर सरकार चाहते हैं ऐसी काग्रेस सरकार जो आपस मे लड़ते रहे,घोटाले करते रहे ।काग्रेस का इतिहास सत्ता के लालच में देश को तबाह कर रहा है।

देश में आतंगवाद,नक्सलवाद बड़ा है,काग्रेस का कुशासन और लापरवाही यही कारण है,देश बर्बाद होता है।

लेकिन आज भाजपा सरकार ने आतंकवाद और नक्सलवाद के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रहा हैं।और काग्रेस हिंसा फैलाने वालों का समर्थन कर रहा हैं।

काग्रेस के मेनिफेस्टो में मुस्लिम लिंग की छाप।

आज जब मोदी जी यहां आए है, तो काग्रेस की मुस्लिम लिंग के सोच को सामने रखना चाहते हैं। जब काग्रेस का मेनिफेस्टो आया उसी दिन मोदी जी ने कह दिया था कि काग्रेस का मेनिफेस्टो पर मुस्लिम लिंग की छाप है।

जब संविधान बन रहा था, तभी काफी चर्चा, विचार के बाद देश के सभी बुद्धिमान लोगों के चिंतन मनन के बाद बाबा साहेब आंबेडकर के नेतृत्व में ये तय किया गया था कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा ,और आरक्षण होगा तो दलित, आदिवासी के लिए होगा ।

लेकिन काग्रेस ने कभी इन महापुरुषों की बातों की प्रवाह नही की संविधान की पवित्रता की प्रवाह नही की बाबा साहेब आंबेडकर के शब्दों की प्रवाह नही की ।

काग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास।

काग्रेस ने वर्षो पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया था।फिर काग्रेस ने इसको पूरे देश में लागू करने की योजना बनाई।

इनलोगो ने धर्म के आधार पर 15% आरक्षण बात कही और ये भी कहा एसटी, एसी, ओबीसी का जो कोटा है ,उसी में से कम करके ,चुरा करके ये धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए।

2009 के इनके घोषणा पत्र में काग्रेस यही इरादा भी जताया , 2014 के घोषणा पत्र में भी इन्होने साफ - साफ कहा था कि इस मामले को कभी भी नहीं छोड़ेंगे नहीं और धर्म के आधार पर आरक्षण देगे ।

कई साल पहले काग्रेस कर्नाटक में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू भी कर दिया था।

लेकिन जब वहा बीजेपी सरकार आया तो संविधान के विरुद्ध बाबा साहेब आंबेडकर के भावना के विरुद्ध काग्रेस ने जो निर्णय किया था उसको उखाड़ के फैंक दिया।और दलितों, पिछड़ों,आदिवासी को उनका आरक्षण वापस दिया।

काग्रेस के इरादे नेक नही है, संविधान के अनुरूप नहीं,सामाजिक न्याय के अनुरूप नहीं,भारत की सांप्रदायिकता के अनुरूप नहीं है।

अगर जनता के आरक्षण की रक्षा कर सकता है, तो सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर सकता है।और इसलिए भारतीय जनता पार्टी को भारी समर्थन देना है,ताकि काग्रेस की एक भी न चले किसी राज्य में भी कुछ हरकत न कर सके । इतनी ताकत जनता के द्वारा मोदी जी दिया जाय ताकि मोदी जी जनता की रक्षा कर सके।

काग्रेस की नजर सिर्फ आरक्षण पर नही है,जनता की कमाई,मकान,दुकान,खेत, खलिहान पर भी है। काग्रेस के शहजादे का कहना है,ये देश के हर घर ,हर आलमारी,हर परिवार की संपत्ति का एक्सरे करेगे ।और माताओं, बहनों के पास जो थोड़ा बहुत स्त्री स्तन होता है, गहने,जेवर होते हैं काग्रेस उनकी भी जांच कराएगी ।

यहां सरगुजा मे आदिवासी बहने चंदवा, हसूली,और मंगलसूत्र काग्रेस ये सब झीनकर इक्वली डिस्ट्रीब्यूट कर देगा।

काग्रेस सरकार का एक मंत्र है,काग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी,जबतक जीवित रहेंगे काग्रेस जनता को ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जनता जीवित नहीं रहेगा तो जनता पर एन्हेरिटेंस का बोझ ला देगा ।

भारत तीन - तीन पीढ़ी का सोच।

भारत देश संस्कारों और संस्कृति से उपभोगतावादी देश नही है,मोदी जी संचय करने में विश्वास ,,संवर्धन करने में, संरक्षित करने में विश्वास रखता है।

आज अगर प्रकृति पर्यावरण बचा है तो हमारे संस्कारों के कारण बचा है। घर में बूढ़े मां ,बाप,दादा,दादी होगे ,उनके पास एक छोटा सा भी गहना होगा न तो संभाल करके रखेगे । उनलोग सोचते हैं जब पोती या नाती का शादी होगा तो उसको देगे ।

यानि तीन तीन पीढ़ी का सोच करके रखती है ये देश का स्वभाव है।

काग्रेस ने जनता का पैसा लूटा।

जितने साल देश में काग्रेस की सरकार रहा जनता का पैसा लूटा जाता रहा ।लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद जनता के हक का पैसा जनता के ऊपर खर्च कर रहा है।इस पैसे से यहां के करीब 13 लाख परिवार को पक्के घर,मुफ्त राशन,बिजली ,पानी, और पांच लाख तक मुफ्त इलाज दिया जा रहा हैं।

सरगुजा के करीब एक लाख किसानों के बैंक खातों में किसान निधि में सवा दो सौ करोड़ जमा हो चुका है।और आगे भी होते रहेंगे।

सरगुजा में गरीब चार सौ पसाद ऐसे है,पहाड़ी,कोरवा, पन्नो,मांझी,और मझवाड़ अनेक पिछड़ी जनजाति रहते हैं, यहां और दूसरे राज्यों में भी रहते है। इन सब के लिए मोदी जी ने पहली बार ऐसी सभी जनजातियों के लिए 24 हजार रुपए करोड़ की पीएम जनधन योजना बनाया है।

दस वर्षों में भांति - भांति चुनौतियों के बावजूद यहां रेल,सड़क,अस्पताल और मोबाइल टावर ऐसे अनेक काम किया गया है, यहां एयर पोर्ट की वर्षो पुरानी मान पूरी की गई है।और अंबिकापुर से दिल्ली की ट्रेन चली ,कितनी सुविधा हुई।

गरीब कल्याण आदिवासी।

दस वर्षों में गरीब कल्याण आदिवासी कल्याण के लिए मोदी सरकार ने कितना कुछ किया है,लेकिन ये तो सिर्फ ट्रेलर है ट्रेलर।आने वाले पांच साल में बहुत कुछ करना है सरगुजा स्वर्ग की बेटी है यहां प्राकृतिक सौंदर्य ही है, कला संस्कृति ही है,और बड़े मंदिर भी हैं।इस क्षेत्र को बहुत आगे लेकर जाना है इसलिए हर बूथ पर कमल खिलाना है।

2024 के इस चुनाव में मोदी जी को जनता का आशीर्वाद चाहिए मोदी जी यहां जनता से आशीर्वाद मांगने आया है,जनता को केवल एक संसद ही नही चुनना है बल्कि देश का उज्ज्वल भविष्य चुनना है,आने वाली पीढ़ियों का भविष्य चुनना है, इसलिए राष्ट्र निर्माण का ये मौका बिल्कुल नही गवाना है । हर बूथ में मतदान का उत्सव होना चाहिए गाजे बाजे के साथ लोकतंत्र जिंदाबाद करते - करते मतदान करना है।

मोदी जी ने कहा जनता का एक - एक वोट उसके लिए जनता जनार्दन का वोट हैं। 7 मई को चिंतामणि महाराज जी को भारी मतों से जितना है।

मोदी जी ने और एक आग्रह किया जनता से घर - घर जाना है और कहना है मोदी जी ने सबको जोहार कहा है।

सब कोइ बोलिये एक साथ भारत माता कि जय, भारत माता कि जय, भारत माता कि जय।

बहुत - बहुत धन्यवाद।

नवीनतम भाषण

मोदी भाषण के बारे में जानिए

Latest Speech

"मोदी स्पीच (Modi Speech)" में आपका स्वागत है। आप यहां हैं क्योंकि आप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषणों को सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप पसंद नहीं भी करते हैं तब भी यह मंच उनकी आलोचना करने में आपकी मदद करेगा। "मोदी स्पीच" आपका अपना मंच है जो मोदी जी द्वारा दिए गए भाषणों के लिए समर्पित है। हमारा मकसद मोदी जी के भाषणों को आप जैसे हर तबके के लोगों तक सरल शब्दों में पहुंचाना है।

संवादपत्र (न्यूजलैटर)

अपने इनबॉक्स में अपडेट पाने के लिए मेरे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!