प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान यात्रा के दौरान ताशिचो द्ज़ोंग पैलेस में एक कार्यक्रम में शामिल हुए
भूटान यात्रा 2024: प्रधानमंत्री ने भूटान के किंग का अभिवादन करते हुए अपनी भूटान यात्रा के दौरान वहां आये हुए सभी माननीय जनों को नमस्कार करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। आज एक भारतीय के नाते मेरे जीवन का बहुत बड़ा दिन है। आपने मुझे भूटान के सर्व श्रेष्ट अवार्ड से नवाजा है। ये मेरे लिए गर्व की बात है कि हम दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमारा यह विश्वास भी बढ़ता है कि हमारे प्रयासों से लोगों का विकास हुआ है और हमें और अधिक परिश्रम करने का उत्साह भी मिलता है। लेकिन यह सम्मान मेरी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है। ये पूरे भारत का सम्मान है। भूटान की इस महान भूमि पर मैं ये सम्मान को स्वीकार करता हूँ। मैं भूटान की जनता का कोटि कोटि प्रणाम करता हूँ। 140 करोड़ भारतवासी जानते हैं कि भारत के लोग और भारत उनका परिवार है। हमारे सम्बन्ध अटूट है, हमारा विश्वास भी अटूट है। इसलिए मेरे लिए आज का ये दिन बहुत विशेष है। ये अवसर और भी खास हो जाता है क्यूंकि आप जानते हैं भारत और भूटान के सम्बन्ध प्राचीन के साथ साथ सामयिक भी है। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मेरी पहली विदेश यात्रा भूटान की ही थी।
आज दोनों देश कदम कदम पर साथ हैं
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि मुझे वो दिन याद है जब 10 साल पहले इस धरती पर मेरा जिस गर्मजोशी से स्वागत किया गया। भारत और भूटान एक साझी विरासत हिस्सा है। मुझे ख़ुशी है कि भूटान इस इतनी समृद्ध विरासत को आप आगे बढ़ा रहा हैं। आपके नेतृत्व में भूटान सफलता की नयी सीढ़ियां चढ़ रहा है। भूटान ने विश्व को हैप्पीनेस का नया पाठ पढ़ाया है। भूटान की माइंड फुल सिटी भी दुनिया के सामने नया उदहारण पेश करेगी। कोरोना के समय को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने भारत और भूटान के संबंधों को याद किया। आज जब दुनिया गोलबल वार्मिंग जूझ रही है तब दुनिया को भूटान से सीखना चाहिए। साथियों आज हमें गर्व है कि भारत को सहयोग देने के लिए भूटान हमेशा ही तैयार रहा है। भारत ने 2047 तक विकसित बनने का लक्ष्य रखा है वहीँ भूटान ने 2034 तक हाई इनकम बनने का लक्ष्य रखा है। मैं आपको ये भरोसा भी दिलाता हूँ कि आने वाले 5 साल दोनों देश मिलकर बेहतरी के लिए काम करेंगे। जल्दी ही हम कई बड़े प्रोजेक्ट को पूरा होता हुआ देखेंगे। ट्रेड इंफ्रस्ट्रक्टर को और मजबूती देने के लिए इंटीग्रेटेड चेक जायेंगे। भूटान सरकार की 13 पंचवर्षीय योजना के लिए भारत सहयोग के लिए तैयार है।
भारत, भूटान के दिल में बसता है
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे रिश्तों की घनिष्ठता भूटान टू भारत से लेकर पीपल टू पीपल जुड़े हुए हैं। अब तो हज़ारों लोग वाटर सप्लाई का लाभ उठा रहे हैं, जिन्हे पशुपालन का लाभ मिला है, जिन्हें शिक्षा का लाभ मिला है ऐसे लाखों लोग भारत और भूटान के रिश्ते को बेहद उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं। साथियों भारत और भूटान मिलकर कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। हम दोनों मिलकर बिजली में व्यवसाय कर रहे हैं। जिससे दोनों देशो को लाभ मिल रहा है। भूटान अब स्पेस में भी भारत का पार्टनर है। शिक्षा और कैपेसिटी बिल्डिंग में भारत योगदान रहा है। पिछले दशक में भूटान में सभी स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी खोली गयी है। यही अपनापन हमारे रिश्ते को अनूठा बनता है।
प्रधानमंत्री ने वहां प्रस्तुत की गयी प्रस्तुतियों के आधार पर कहा कि भारत की गीत, संगीत और नृत्य को आपने जिस तरह प्रस्तुत किया जिससे पता चलता है कि भारत आपके दिल में बसता है। आज भारत विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती हुई पाचंवी अर्थव्यस्था है और जल्दी ही हम तीसरी अर्थव्यस्था बनने जा रहे है। आज की उपलब्धियों को आगे ले जाने के लिए हम तत्परता से जुटे हुए हैं। मैं इस अवसर पर मैं भूटान के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का आभार व्यक्त करता हूँ।
आपने मुझे अपने भाषण में जो सम्मान दिया है मैं उसका आभार व्यक्त करता हूँ। आपके इस प्यार और सम्मान एक लिए मैं दिल से आभारी हूँ।