Skip to main content

मोदी का साक्षात्कार अमर उजाला के साथ

संपादक: एडमिन, संशोधित: 05 अप्रैल 2024, 12:00 (IST)
मोदी का साक्षात्कार अमर उजाला के साथ
views 112 |

अमर उजाला से विशेष साक्षात्कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले : सरकारी योजनाओं के लाभार्थी सियासत का हिस्सा नहीं... वे विकास योद्धा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना जवाब देते हुए कहा कि लाभार्थियों का हक किसी सियासत का हिस्सा नहीं है। बल्कि यह विकास योद्धा है जो अपनी बुनियादी जरूरत से आगे बढ़ाकर देश के लिए अपना दम खम दिखाने को पूरी तरह तैयार है। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि चुनाव कोई गुणा भाग नहीं है बल्कि जनता और आपके बीच आपसी सामंजस्य पर निर्भर करता है कि आप सरकार के द्वारा लोगों की कितनी सेवा करने के लिए तत्पर है। एक ऐसी केमिस्ट्री जो एक बेहतर कल के साथ आपको लेकर आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा यू पी या पंजाब नहीं बल्कि सभी राज्य आपस में एक धागे की माला की तरह से एक ही धागे में भी पिरोए हुए हैं इसीलिए वे सब सकारात्मक राजनीति की ओर देख रहे हैं।

70 वर्षों में जितने डॉक्टर तैयार हुए उतने अब अगले 10 वर्षों में ही बनेंगे

70 वर्षों में जितने डॉक्टर तैयार हुए उतने अब 10 वर्षों में होंगे प्रधानमंत्री ने सीधा निशाना साधते हुए कहा कि 2014 तक देश में लगभग 385 मेडिकल कॉलेज तक नवीन की संख्या 600 से ज्यादा हो गई है। पहली बार निजी कॉलेज से ज्यादा सरकारी मेडिकल कॉलेज हो गए हैं।

ऑपरेशन गंगा : कई देशों की सरकारों से तालमेल

ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार ने कई देशों की सरकार के साथ तालमेल बिठाकर भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।

युवाओं के लिए भविष्य में और अधिक होंगे अवसर

नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब चाहे काम मांगने वाले हो या काम देने वाले दोनों के लिए ही भारत की अर्थव्यवस्था ने अनगिनत अवसर पैदा कर दिए हैं। और तेजी से अर्थव्यवस्था बढ़ती जा रही है।

सभी लोग चाहते हैं कि उनके राज्य का हो विकास

हर कोई आज अपने राज्य को विकसित देखना चाहता है। हर कोई अपने बच्चों की बेहतर भविष्य की कामना के लिए जी रहा है। धर्म और मजहब की राजनीति को दरकिनार करते हुए प्रगति की राह पकड़ रहा है।

जातिवाद-परिवारवाद पर भारी विकास की रफ्तार... इसी से बनेगी निर्णायक सरकार

लोग अब डबल इंजन की सरकार का फायदा बखूबी समझने लगे हैं। यूपी में प्रत्येक चरण के चुनाव में रैलियां हुई लेकिन आप आखिरी चरण में पहुंचकर क्या तस्वीर देख रहे हैं। मैं यूपी के लोगों का उनकी माताओं, बहनों का करपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने चौथी बार लगातार जातिवाद, परिवारवाद से ऊपर उठकर विकास के नाम पर वोट दिया है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद कानून व्यवस्था में जो शक्ति हुई है वह अपने आप में अभूतपूर्व सफलता है इतनी बड़ी प्रदेश की जनसंख्या को हैंडल करना अपने आप में बहुत बड़ा चैलेंज है। कोरोना के समय में करोड़ों की जनसंख्या को टीकाकरण करवाना यह किसी के वश की बात नहीं है।

पंजाब, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में भी आपने रैलियां की हैं, आपका क्या आकलन है ?

भाजपा की सरकार ने हमेशा सेवा भावना को ही प्रथम रखा है। उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा के लोग भी अब भाजपा सरकार की नीतियों को बखूबी समझकर फर्क एकदम साफ महसूस कर रहे हैं। पिछली सरकारों ने डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपने फायदे के लिए उपयोग कर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया। लेकिन हमारी सरकार इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर लोगों को उनका हक दिला रही है। पंजाब के लोग अब वहां की भ्रष्ट राजनीति से हार चुके हैं। इसीलिए भाजपा को उम्मीदवारी भरी नजरों से देख रहे हैं। यूपी का हर व्यक्ति आज गर्व से कहता है कि अब उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य नहीं रहा बल्कि देश के विकास के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है।

आप बार-बार कह रहे हैं, जीतेंगे तो योगी ही, आपने कहा, यूपी प्लस योगी यानी उपयोगी। क्या सीएम योगी के चेहरे पर ही भाजपा चुनाव लड़ रही है?

योगी जी ने अपनी यह जगह खुद ही बनाई है। यूपी में माफिया और अपराधियों पर जो लगाम योगी जी ने कसी है। उसकी उम्मीद पिछली सरकारें बहुत पहले ही छोड़ चुकी थी। अराजक तत्वों को पूरी तरह से खत्म करना, गरीबों के लिए संवेदनशीलता इस भाव से योगी जी ने खुद ही जनता के मन में खुद के लिए जगह बनाई है। पुरानी सरकारों ने जनता को झूठे वादों और नई घोषणा के अलावा कुछ भी नहीं दिया। लेकिन अब लोग परिश्रम कर रहे हैं इसीलिए यू पी की जनता कह रही है कि यू प्लस योगी यानी बहुत उपयोगी।

योगी सरकार ने कानून-व्यवस्था को कायम करने में कहां तक सफलता हासिल की है?

उत्तर प्रदेश में गुंडागर्दी और माफिया राज कभी जा भी सकता है ऐसी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। आप लोगों ने 2017 से पहले माफियाओं की करतूतें, अपराधी तत्वों की आवारागरदी खुलेआम देखी थी। हमारी बहन बेटियों के मस्तिष्क से वह बुरी यादें कभी नहीं मिट पाएगी। अवैध घरों पर हुए कब्जे घर जमीनों को लूटने की वारदातें आज तक वह रिपोर्ट थाने में जमा है। पीछे 5 साल में हर जाति धर्म के बीच में सौहाद्र कायम हुआ है।

बीते पांच साल में यूपी के विकास को आप किस दृष्टि से देखते हैं?

यू पी के विकास को जो गति मिली है वो आज से १० साल पहले सोचना भी दुर्लभ था। अभी तक जितने एक्सप्रेस वे और हवाई अड्डे थे उनकी संख्या आज दुगुनी हो गयी है। मेडिकल कॉलेज 17 से 35 हो गए हैं। योगी जी ने इन 5 सालों में गरीबों के लिए जितने घर बनवाये हैं उतने पुराणी सरकार दशकों में नहीं बनवा पायी। सबका साथ सबका विकास बस इसी विकास मन्त्र पर सरकार काम कर रही है।

सूबे में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का नया वर्ग खड़ा हो गया है। इससे भाजपा को कितना लाभ मिलने की संभावना है?

आप जिन्हें लाभार्थी कह रहे हैं मैं उन्हें विकास योद्धा मानता हूँ। आप पूछते हैं उससे बीजेपी को इससे क्या लाभ होगा अरे इससे बीजेपी को लाभ हो या नहीं हो लेकिन देश को कितना लाभ होगा उसकी आपने कभी कल्पना भी की है। आज उत्तर प्रदेश के लोगों को पक्के घर, शौचालय, गैस कनेक्शन और नलों में पानी मिल रहा है। ये हमारी उपलब्धि के साथ साथ पुरानी सरकार के कुशासन का प्रतीक भी है।

भाजपा के अधिकतर नेताओं का चुनाव अभियान नकारात्मक हो गया है, विकास और किसानों, युवाओं के मुद्दे गायब हैं?

हमारे संबोधनों में 90% शब्द आपको राशन वैक्सीन कानून व्यवस्था किस एथेनॉल बेडिंग एक्सप्रेस हाईवे शिक्षा स्वास्थ्य इन्हीं से संबंधित मिलेंगे हां 10% शब्द ऐसे हो सकते हैं जहां हम अपने विरोधियों या झूठे या झूठा झूठी घोषणाओं और झूठे आरोपों का जवाब देते रहे हो नौजवानों किसानों के हित की बात को प्राथमिकता देता हूं और हमेशा सकारात्मक से अपनी भाषण को की शुरुआत और उसका अंत करता हूं भाजपा का पूरा चुनाव प्रचार प्रसार अभियान केंद्र सरकार और राज्य सरकार यानी की डबल इंजन की सरकार के इर्द-गिर्द ही रहा है।

खेती में सुधार के तीन कानून वापस ले लिए गए। अब खेती और खेतिहर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए क्या रणनीति होगी?

हमने किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए अपना हर भरपूर प्रयास किया पिछले 7 सालों से हमने किसी को और व्यापक तौर पर रणनीतिक बनाने के लिए किसानों को बड़े स्तर पर सुधारण किया फिर वह चाय के साथ सम्मान निधि हो कि करोड़ों किसान को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराना हो फसल बीमा योजना का विस्तार किया जाना हो और इसके जैसी ही आने को योजनाएं सरकार किसानों के हितों को देखते हुए चल रही है हमारी ही सरकार है जो एसपी की खरीद पर इतना जोर दे रही है किसानों के आए को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार कृषि निर्यात को भी प्रतिदिन बढ़ावा दे रही है।

यूपी से 2024 के समीकरण साधने की तैयारी अभी से शुरू हो गई है?

समीकरण की जरूरत उन्हें होती है जो चुनावी राजनीति को एक गणित के तौर पर देखते हैं जबकि मेरा मानना है कि सरकार है जनता और सरकार के आपसी सामान्य से चलती है चावन में सरकार के द्वारा किया गया काम मायने रखता है चुनाव की तैयारी उसी दिन से शुरू हो जाती है जिस दिन से आप सप्ताह में आते हैं .

पंजाब में आप लंबे अरसे बाद अकाली दल के बिना चुनाव लड़े हैं, नए सहयोगियों के साथ कैसा रिस्पांस मिला?

पंजाब एक राष्ट्रभक्त से ओतप्रोत लोगों का प्रदेश है पंजाब के लोग भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे मुझे इसके पूरे आकांक्षा है। पंजाब के अखंडता और उनकी सुरक्षा को उनके हवाले ही नहीं छोड़ा जा सकता यह एक बॉर्डर स्टेट है इसकी सुरक्षा भारत सरकार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है यहां पर ड्रग्स सीमा पार से तस्करी की कोशिश स्थान किसने की देनी स्थिति यह सब अपने आप में चिंता का विषय है डबल इंजन की सरकार से ही आगे इस स्थिति को बदला जा सकता है।

काशी में आखिरी दो दिन प्रवास के मायने?

काशी मेरे लिए अनमोल हैं। काशी के लोगों से मुझे इतना प्यार मिला हैं जिसके लिए मैं हमेशा शुक्र गुजर रहूंगा। मैं जब भी काशी आता हूं तो मैं अपने संसदीय क्षेत्र में यहां पर लोगों से मिलता हूं। कभी चाय पीता हूं कभी ठंडाई पीता हूं। मां गंगा का स्पर्श और यहां की हवा मुझे अपने आप में एक अलग अनुभूति देती है। यह शहर मुझे भीतर तक महसूस होता है। मेरे लिए तो पूरा बनारस ही एक मंदिर की तरह है। यहां पर बिताने के लिए मुझे दो दिन भी बहुत कम लगते हैं।

नवीनतम भाषण

मोदी भाषण के बारे में जानिए

Latest Speech

"मोदी स्पीच (Modi Speech)" में आपका स्वागत है। आप यहां हैं क्योंकि आप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषणों को सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप पसंद नहीं भी करते हैं तब भी यह मंच उनकी आलोचना करने में आपकी मदद करेगा। "मोदी स्पीच" आपका अपना मंच है जो मोदी जी द्वारा दिए गए भाषणों के लिए समर्पित है। हमारा मकसद मोदी जी के भाषणों को आप जैसे हर तबके के लोगों तक सरल शब्दों में पहुंचाना है।

संवादपत्र (न्यूजलैटर)

अपने इनबॉक्स में अपडेट पाने के लिए मेरे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!