संसद के शीतकालीन सत्र 2023 से पहले मीडिया को पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद से सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि कल ही चार राज्यों के उत्साहवर्धक परिणाम आए हैं। ये मानव समाज के लिए बहुत ही उज्जवल सन्देश है। मैं विशेषकर उन सभी चारों समूहों को मेरे शहर और गांव की महिलाएं, मेरे सारे शहर और गांव के युवा, हर समुदाय समाज के मेरे किसान और मेरे देश के गरीब भाई बहन इन चारों समूह को मैं हमेशा अपने साथ लेकर चलता हूं और उनके भविष्य को सुनिश्चित करने वाली ठोस योजनाएं लेकर आता हूं। इसी कारण मुझे उनका भरपूर समर्थन भी मिलता है। हम लगातार यह देख पा रहे हैं कि आज हम इतने अच्छे और उत्तम जनादेश के बाद संसद के इस नए मंदिर में पुनः मिल रहे हैं।