मोदी ने कन्याकुमारी, तमिलनाडु में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया
DMK और कांग्रेस ने हमेशा भारत की संस्कृति का दमन किया है : नरेंद्र मोदी
भारत माता की जय से अपने भाषण की शुरूआत की और कहा कि ये लहर जो यहाँ कन्याकुमारी से उठी है वह बहुत दूर तक जाएगी। प्रधानमंत्री ने 1991 की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं कन्याकुमारी से कश्मीर गया था। आज मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूँ। जम्मू कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने वाले लोगों को पूरी तरह आइना दिखा दिया है, अब कन्याकुमारी के लोग भी ऐसा करने जा रहे है। मैं तमिलनाडु में बहुत बड़े बदलाव की उम्मीद इस बार देख पा रहा हूँ। कांग्रेस के इंडी अलायन्स और DMK का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा।
DMK और कांग्रेस दोनों ही घोटालेबाज सरकार हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि DMK और कांग्रेस कभी भी कन्याकुमारी और तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता है। ये दोनों पार्टी ही हमेशा घोटाले करती रही है। इनका इतिहास ही घोटालों का रहा हैं। इन्होने 2 G स्कैम किया और हमने ऑप्टिकल फाइबर के जरिये पूरे भारत को डिजिटली जोड़ दिया। जिसमें इन्होने जनता का लाखों करोड़ों रूपये खा लिया। हमने खनिज सेक्टर के लिए रिफार्म लाया लेकिन उन्होंने coal स्कैम किया, हम खेलो इंडिया लेकर आये INDI alliance ने commonwealth घोटाला किया। यही DMK और इंडी allinace की सच्चाई है कन्याकुमारी ने हमेशा बीजेपी को प्यार दिया है इसलिए ये दोनों पार्टिया हमेशा से कन्याकुमारी लोगों को सजा देने का देने का कोई मौका नहीं छोड़ती है। इनकी हरकतें आप देखिये। 20 साल पहले अटल जी ने नार्थ साउथ कॉरिडोर की नींव रखी। इस कोर्रिडोर के अर्नाकुलम ब्रिज का काम इन्होने नहीं होने दिया फिर 2014 में हमारी सरकार ने इसे पूरा किया। कन्याकुमारी और तिरुवनतपुरम फोर लेन रोड भी यहाँ की सरकार ये भी पूरा नहीं होने देना चाहती थी लेकिन हमने अतिरिक्त फण्ड देकर इसे पूरा करवाया। पार्वतीपुरम और मार्तण्डम के फ्लाईओवर के लिए DMK और कांग्रेस ने हमेशा इसमें रोड़े अटकाए और उसे पूरा नहीं होने देना चाहती थी ।
तमिल नाडु में किसानों और फिशर मैन के लिए हो रहा है काम
साथियों हम तमिलनाडु का पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और बढ़ने में जुटे हुए हैं। पिछले महीने ही हमने चिदंबरनार पोर्ट आउटर कंटेनर का लोकार्पण किया है। मछुआरे भाइयों के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। फिशिंग बोड के लिए भी हमने मदद की है। किसान क्रेडिट कार्ड भी अभी हमने किसान भाइयों को दिए हैं। आपकी हर चिंता का हमने समाधान करने का प्रस्यास किया है। यहाँ के हमारे साथ श्रीमान जॉय डी क्रूज़ ने फिशरमैन साथियों के लिए अच्छा काम किया है। मैं उनकी बहुत प्रशंसा करता हूँ। मैं जब भी उनसे मिलता हूँ तो ऐसे कई प्रयासों को सुनने का अवसर मिलता हैं। साथियों हम तमिलनाडु की कनेक्टिविटी के लिए रेलवे और हाईवे का बेहतर नेटवर्क रेडी कर रहे हैं। तमिलनाडु में इन 10 सालों में करीब करीब 50 हज़ार करोड़ रूपये का काम हाई वे पर हुआ है। 71000 करोसाथ ड़ रूपये के हाईवे पर अभी काम चल रहा है। 2009 से 2014 तक कांग्रेस और DMK ने हर साल तमिलनाडु को रेल विकास के लिए सिर्फ 800 करोड़ रूपये देती थी। बीजेपी सरकार ने इस साल रेलवे विकास के लिए तमिलनाडु को करीब 6300 करोड़ रूपये दिए हैं।
तमिलनाडु की संस्कृति को दबाना चाहती है DMK
DMK तमिलनाडु के लिए बहुत बड़ी दुश्मन है और ये सिर्फ तमिलनाडु की नहीं बल्कि यहाँ की विरासत की भी दुश्मन है। मैं राम मंदिर प्रतिष्ठा से पहले यहाँ के कई प्राचीन मंदिरों में गया था लेकिन DMK सरकार ने यहाँ उस राम मंदिर प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देखने के लिए रोक लगाने का प्रयास किया। फिर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद इन्होने थोड़ा विचार किया। आप कल्पना कीजिये कि इनके मन में भारत की संस्कृति के प्रति कितनी नफरत है। जब हमने तमिल संस्कृति की पवित्रता का प्रतीक सेंगोल को नयी संसद भवन में रखा तो इन्होने उसका भी बहिष्कार किया और इन्होने जलीकट्टू को रोकने का भी काफी प्रयास किया लेकिन बीजेपी सरकार ने उस प्रतिबन्ध को हटाकर तमिलनाडु की विरासत और संस्कृति को नष्ट होने से बचाया।
महिलाओं को आगे लाना बीजेपी की प्राथमिकता
यहाँ कन्याकुमारी से मोदी की जो आवाज उठ रही है वो दिल्ली में बैठे लोगों की नींद ख़राब कर रही है। INDI Alliance के ये लोग तमिलनाडु के लोगों की ज़िन्दगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। और मैं ये बहुत जिम्मेवारी से कह रहा हूँ। कि INDI के ये लोग गुनाहगार है। आपको याद है श्रीलंका में हमारे मछुआरे भाइयों को फांसी की सजा दी गयी। मैंने हर प्रकार का दवाब बनाकर, Diplomatic और political अपना कर मैंने उन मछुआरों को फांसी के फंदे से छुड़ा लिया और आज वो अपने देश में सुरक्षित हैं। ये मोदी की गारंटी है। तमिलनाडु के लोगों की ज़िन्दगियों के साथ जो हो रहा है है। इसके लिए न आप जिम्मेदार है और न हम जिम्मेदार है। इसके लिए सिर्फ DMK और कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है। इन दोनों पार्टी को जल्दी ही हिसाब देना होगा। आप मांगेगे न हिसाब उनसे। इसका जिम्मेदार तमिलनाडु की सरकार है और कोई नहीं है। केंद्र की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत गहराई से काम कर रही है। लेकिन DMK और कांग्रेस सिर्फ महिलाओं का अपमान करना जानती है। इन्होने जयललिता जी के साथ क्या किया ये किसी से छिपा नहीं है। आज भी वही ढर्रा इन पार्टियों में चला आ रहा है। जब हम महिला सशक्तिकरण बिल लेकर आये तो भी इन लोगों ने इसका विरोध किया।
मुझे तमिलनाडु में आपका इतना प्यार और आशीर्वाद मिलता है आप इतनी बड़ी तादाद में आते हैं मुझे इसकी बेहद ख़ुशी है। लेकिन मुझे बेहद इस बात का गम भी है कि मुझे तमिल नहीं आती है लेकिन अब आप टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर मेरे भाषण को तमिल भाषा में सुन सकते हैं। ये मोदी का तमिल के प्रति प्यार ही है जो आपको ये भाषण अब तमिल में भी उपलब्ध है। ये आपका सम्मान ही है जो मुझे ये करने के लिए प्रेरित करता है। ये आपका प्यार ही है जो मुझे जोश से भर देता है।
भारत माता की जय !