Skip to main content

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी

संपादक: एडमिन, संशोधित: 05 अप्रैल 2024, 12:00 (IST)
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी
views 92 |

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी : देश के कोने कोने में फैला उत्साह

मोदी की गारंटी वाली गाड़ी को लेकर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसे लेकर भारत के कोने-कोने में बड़ा ही उत्साह दिख रहा है। चाहें उत्तर भारत की बात हो या फिर दक्षिण भारत की, पूर्व का कोई छोटा सा गांव हो या पश्चिम का कोई बड़ा शहर। मैंने खुद देखा है कि उस जगह गाड़ी के निकलने का गंतव्य नहीं है फिर भी लोग रास्ते पर आकर खड़े हो जाते है। और गाड़ी से संबंधित सारी जानकारियां लेते और अपने अनुभव भी बताते हैं। इस यात्रा के दौरान कई लाभार्थियों से बात करने का शुभ अवसर भी मिला। मैंने उनसे पूछा उनकी भावनाओं को जाना कि कैसे उनका सरकारी योजनाओं का लाभ मिला और आपको यह जानकर खुशी होगी कि वह बेहद ही खुश है अगर किसी को पानी मिला है तो उसे लग रहा है कि उसके जीवन की सबसे बड़ी समस्या हल हो गई किसी को टॉयलेट मिला है तो उसके लिए इज्जत का विषय है किसी का बैंक में खाता खुला है किसी को मुफ्त इलाज मिल रहा है किसी को मुफ्त राशन मिल रहा है किसी को गैस का कनेक्शन मिल रहा है।

हर एक को मिल रहा है लाभ

देश के लाखों परिवारों को सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ किसी न किसी जरिए से जरूर मिला है। और सिर्फ इतनी सी बात मुझ में ऊर्जा भरने के लिए काफी है। उन लाभार्थियों के चेहरे की चमक बता रही है कि योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें किसी के आगे हाथ नहीं जोड़ने पड़े। विकसित परसंकल्प यात्रा का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि जो अभी तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाए हैं, उन तक यह लाभ पहुंचे सिर्फ 15 दिन के अंदर यह यात्रा 40000 से ज्यादा ग्राम पंचायत तो और शहरों तक पहुंची है।

उन्होंने कहा कि लोग इतने जागरूक हो रहे हैं कि यह यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है लोग हर तरीके से छात्रों को या वहां के ग्रामीणों को जाकर उत्साहित कर रहे हैं। लोग सफाई अभियान में लगे हुए हैं, सरकारी शिक्षक अपने छात्रों को जागरुक कर रहे हैं, स्कूलों में बढ़िया-बढ़िया रंगोलिया बनाई जा रही है, स्कूलों के बाहर नारे लिखे जा रहे हैं यह देखकर मेरा मन अति हर्षित हो जाता है।

मोदी की गारंटी वाली गाडी" का उत्साह

मुझे मिली जानकारी के अनुसार एक गांव जहां गारंटी वाली गाड़ी पहुंचने वाली थी उसके एक दिन पहले लोगों ने पूरे गांव को दिवाली की तरह जगमग कर दिया, पूजा की थाली लेकर फूल लेकर लोग दरवाजे पर इस तरीके से खड़े हैं कि जैसे किसी मेहमान के स्वागत के लिए आतुर हों। गांव में जगह-जगह स्वागत समितियां बनाई गई हैं। जिसमें बच्चों बूढ़ों सभी को शामिल किया जा रहा है। लोग अपने भाषण तैयार कर रहे हैं की गारंटी वाली गाड़ी आएगी तो उसका स्वागत हमें किस तरीके से करना है। योजना में शामिल सेल्फी प्वाइंट को भी लोग खूब इंजॉय कर रहे हैं। मैंने उड़ीसा में देखा कि लोग जगह-जगह आदिवासी नृत्य कर रहे हैं जो हमारे आदिवासी परिवारों में खासकर रूप से होता है। आपसे अगर बात करें तो सुदूर प्रदेश अंडमान और लक्षद्वीप जिनका कोई ठीक से जानता तक नहीं हैं। वहां पर लोग बड़े-बड़े कार्यक्रम करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ कारगिल में जहां चारों तरफ बर्फ ही बर्फ है वहां स्वागत के लिए लोग इकट्ठे हुए हैं इससे ज्यादा और क्या चाहिए।

गुजारिश की हर एक पहुंचे गाड़ी पर

उन्होंने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि जब आपके गांव में गारंटी वाली गाड़ी आए तो हर बूढ़े, बच्चे, बुजुर्ग को वहां जरूर पहुंचना चाहिए 1 घंटे का टाइम निकाल कर आप पहुंचे और अपने अनुभव को जरूर साझा करें। मैंने बताया गारंटी वाली गाड़ी के साथ अभी तक 35 लाख से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बांटे गए हैं। इसके साथ ही लोग इसमें अपना हेल्थ चेकअप करा रहे हैं। हेल्थ कैंप लग रहे हैं, बड़े-बड़े डॉक्टर आ रहे हैं यह सब देखकर मुझे असीम संतोष मिलता है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि आपके साथ मेरा एक दिल का रिश्ता है। मैं भावनात्मक रूप से आपसे जुड़ा हूं। मैं आपको अपना परिवारजन कहता हूं तो अपने परिवारजनों तक पहुंचाने का एक छोटा सा प्रयास है। मैं एक बच्चे की तरह आप सब की सेवा करना चाहता हूं जो गरीब वंचित हैं जिनका कोई पूछने वाला नहीं है उनके लिए यह सरकार दर्शनकल्पित है दृढ़ संकल्पित हैं।

विरोधियों को दी कड़े शब्दों में सलाह

विरोधियों को आज तक यह समझ नहीं आया है कि सिर्फ झूठे चुनावी वादे करने से या योजनाओं की घोषणा करने से कुछ भी नहीं होग। आपको जनता के बीच जाकर जनता के लिए काम करना होग। जनता के लिए सेवा भाव ही सर्वोपरि है। जो सेवाएं आज मोदी सरकार दे रही है। अगर ठीक से काम हुआ होता तो वह आज से 50 साल पहले ही पूरी हो गई होती।

महिलाओं को भी खूब सराहा

महिलाओं के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाएं भी बड़े तौर पर इस यात्रा से जुड़ रही है। हमने गरीबों को चार करोड़ से ज्यादा घर दिए हैं क्या इतने समय में संभव है ?और इसमें 70% से ज्यादा लाभार्थी महिलाएं ही हैं। देश में आज हर तरफ महिला प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। वह अपने कौशल से देश को विकास की ऊंचाइयों पर ले जा रही हैं। सेल्फ हेल्प ग्रुप के बारे में चर्चा करते हुए कहा की सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को हम "नमो ड्रोन दीदी" बनाएंगे। पहले उनको एक ड्रोन दिया जाएगा जिससे उनको शिक्षित किया जाएगा की कैसे दवाई छिड़कनी है, फर्टिलाइजर का काम करना है इसकी ट्रेनिंग उनको दी जाएगी और इसके बाद उनका नंबर ड्रोन दीदी की पहचान मिलेगी इसके जरिए हम महिलाओं को टेक्नोलॉजी फ्रेंडली बनायेंगे।

माई भारत एप्प के बारे में दी जानकारी

आगे उन्होंने माई भारत एप्प (My Bharat App)के जरिए लोगों को जोड़ने की सलाह देते हुए कहा, कि जो लोग माई भारत एप्प के (My Bharat App) साथ रजिस्टर्ड (registered) हुए हैं। वह नमो ऐप (Namo App) डाउनलोड (Download) करें और उसमें विकसित भारत एंबेसडर (Ambassador) का एक काम शुरू हुआ है। इसके जरिए आप उसके बारे में पूरी जानकारी लें और ऐसा करके रोज 10 नए लोगों को इस मूवमेंट के बारे में बताएं। जिससे यह विकसित भारत की यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।

फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement)

नई पीढ़ी के बारे में जिक्र करते हुए मोदी जी ने कहा कि हमारी नई पीढ़ी पूरे दिन टीवी के सामने बैठी रहती है, या फिर फोन चलाती रहती है। ऐसे हमारा देश समृद्ध तो होगा लेकिन सशक्त नहीं होगा। इसलिए मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि अपने आप को एकदम फिट रखिए "नमो ऐप" (Namo App) पर विकसित भारत के एंबेसडर का काम है "फिट इंडिया मूवमेंट"(Fit India Movement)। ऐसा माहौल हमें हर गांव और गली-गली में बनाना है। हमारे देश के नौजवान भाई बहन बेटे-बेटी शरीर से सशक्त होने चाहिए वह दो-चार किलोमीटर तो बस यूँ ही चल कर आ जाएँ। इंडिया के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। आपको पोषण युक्त भोजन लेना चाहिए, आप थोड़ा सा व्यायाम करें, कसरत करें और चौथी सबसे बड़ी चीज नींद जरूर आपको पूरी लेनी चाहिए तभी आपका युवा शरीर स्वस्थ होगा और जब शरीर स्वस्थ होगा तभी विकसित भारत बनेगा। उन्होंने कहा विकसित भारत से मतलब नोट या पैसा कमाने से नहीं है विकसित भारत से मतलब तंदुरुस्ती से है कि हम हर तरीके से अपनी लड़ाई को लड़ने में सक्षम हों।

नवीनतम भाषण

मोदी भाषण के बारे में जानिए

Latest Speech

"मोदी स्पीच (Modi Speech)" में आपका स्वागत है। आप यहां हैं क्योंकि आप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषणों को सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप पसंद नहीं भी करते हैं तब भी यह मंच उनकी आलोचना करने में आपकी मदद करेगा। "मोदी स्पीच" आपका अपना मंच है जो मोदी जी द्वारा दिए गए भाषणों के लिए समर्पित है। हमारा मकसद मोदी जी के भाषणों को आप जैसे हर तबके के लोगों तक सरल शब्दों में पहुंचाना है।

संवादपत्र (न्यूजलैटर)

अपने इनबॉक्स में अपडेट पाने के लिए मेरे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!