टीएमसी (TMC) सरकार पश्चिम बंगाल की जनता को लूट रही
प्रधान मंत्री मोदी जी सिलीगुड़ी, वेस्ट बंगाल में विशाल जन सभा को सम्बोधित किया।
उन्होंने भारत माता की जयकारे के साथ बांग्ला भाषा में लोगो को प्रणाम कर अपने संबोधन की शुरुआत कुछ इस तरह किया।
"आमार प्रियो मां, भाई, दादा, दीदी ऐबोन बोनेदेर शादोर नमोशकार जानाई, मेरो प्यारो आमा, बाबा, दाजु, भाई, दीदी, बैनी सबै लाई ढेरों-ढेरों नमस्कार। मोर प्यारा माय-बाप, दादा-भाई, दीदी-बहीन सबकोई के नमस्कार। चाय बगान में काम करने वाले सभी परिवारजनों को भी इस चायवाले का प्रणाम।"
सम्बोधन को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, मैं जब भी नॉर्थ बंगाल आया हूं मुझे आप सब का भरपूर प्यार मिला है। सबसे ज्यादा खास तौर पर मेरी माता बहनों का इनका प्यार अद्भुत है। जलपाईगुड़ी, कूच-बिहार, अलीपुर-दुआर, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा तक के लोग यहाँ हुए हैं। मैं आप सबसे पहले क्षमा मांगना चाहता हूं। मुझे आने में थोड़ा समय लग गया। आपको मेरा इंतजार करना पड़ा अ.भी सुबह जब मैं काजीरंगा में था फिर अरुणाचल प्रदेश गया फिर मेरा कार्यक्रम आसाम में था और यहां रास्ते में 12 किलोमीटर का जो रोड शो प्लान किया गया वह अचानक ही था। फिर उनके सम्मान में मैं गाड़ी जरा धीरे ही चल रहा था। इस कारण यहां आने में इतना विलंब हुआ।
मैं जिस तरह का जीवन जी कर यहां आया हूं। मैं देश की अनेक माता बहनों को छोटे-छोटे बातों के लिए संघर्ष करते हुए देखा है। शौचालय, नल से जल, मुफ्त बिजली कनेक्शन, बैंक का खाता, प्रेगनेंसी के समय आर्थिक मदद और भी ऐसी कोई परेशानियां हैं। जिनसे हमारी माताएं बहने जूझती रही हैं। यहां के जीवन को सरल बनाने के लिए मैं अपनी भरपूर कोशिश करता हूं। एक तो यह पहाड़ी क्षेत्र है, यहां पर लकड़ी और पानी का प्रबंध करने में कितनी मुश्किलें हमारी माताओं को झेलना पड़ती है। इसलिए मोदी ने आप सब बहनों को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए। कल महिला दिवस पर हमने बहनों के लिए फैसला और लिया है कि आप सबके लिए ₹100 सिलेंडर सस्ता किया जाएगा।
परिवार का जो एक सदस्य होता है वह सुख दुख का साथी होता है मैं पूरी तरह जानता हूं कि कोरोना के दौरान मेरे गरीब परिवारों को खाने की कितनी बड़ी चिंता सता रही थी। इसी समय मोदी ने देश के 80 करोड लोगों को मुफ्त राशन की व्यवस्था शुरू की। इसके पीछे का मकसद सिर्फ इतना था कि किसी गरीब के घर का चूल्हा बुझना नहीं चाहिए। इसका बहुत बड़ा लाभ चाय बागान में काम करने वाले हमारे श्रमिक साथियों को भी मिला। टीएमसी, कांग्रेस, लेफ्ट का गठबंधन आपको हमेशा से मुफ्त राशन देने का विरोधी रहा है, लेकिन मोदी ने अगर गरीब परिवारों को मुफ्त राशन की गारंटी दी है तो वह बंद नहीं होगी। भाजपा के पास नॉर्थ बंगाल के विकास के लिए एक स्पष्ट रोड मैप है। टी, टूरिज्म, टिंबर यहां से जुड़े व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए रोजाना काम किया जा रहा है। भाजपा ने एनडीए में छोटे टी ग्रोवर (GROWER) के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा महिया कराई है। गरीबों के लिए निरंतर काम करने की वजह से भाजपा सरकार के 10 साल में 25 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।
टीएमसी हो चाहे कांग्रेस इन्होने हमेशा से ही एक परिवार की राजनीति को बढ़ावा दिया है। वह तो सिर्फ मोदी ही है, जिसने 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार माना है। आज देश का हर एक नागरिक कह रहा है कि, मैं मोदी का परिवार हूं। मुझे भी बेहद संतोष होता है, जब मैं आपको आपके पक्के घर और सहूलियत के साथ जीवन जीते देखता हूं। भारत सरकार आज देश भर में कनेक्टिविटी बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। हर एक की इच्छा है कि आधुनिक ट्रेन, सड़क और 5 साल में यहां पर हर सुविधा बहुत बेहतर हुई है। किसानों का कल्याण भी हमारी प्राथमिकता है। दो दिन पहले जूट के किसानों के लिए भाजपा की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। 10 साल पहले जूट का एमएसपी 2400 रुपए था। आज जूट का एमएसपी 5300 हो चुका है। आज बंगाल के कोने-कोने से आवाज उठ रही है। अबकी बार 400 पार। मेरा एक काम है आप मेरा एक काम करेंगे। आप घर-घर जाकर कहिएगा कि मोदी जी आए थे और आपको नमस्कार भेजा है। विकसित भारत संकल्प के लिए आप अपना मोबाइल फोन निकाल कर फ्लैशलाइट चालू कीजिए। यह विकसित भारत का संकल्प मेरे साथ बोलिए भारत माता की जय !