Skip to main content

बिल गेट्स के संग प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत

संपादक: एडमिन, प्रकाशित: 29 मार्च 2024, 24:30 (IST)
बिल गेट्स के संग प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत
views 130 |

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री से मिलने जब बिल गेट्स उनके आवास पहुंचे और उनके साथ कुछ समय बिताया। हम यहाँ पर लेके आये हैं बिल गेट्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत के कुछ अंश

प्रधानमंत्री ने G 20 की उनकी मुलाकात को याद करते हुए अपनी बात चीत की शुरुआत की। बिल गेट्स ने अपने विचार रखते हुए कहा कि G 20 अब पहले से कहीं अभी समावेशी और जागरूक मंच है। भारत के डिजिटल सिस्टम की तारीफ करते हुए उसको बेहतरीन बताया। प्रधानमंत्री ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि कैसे वो दुनिया में जहाँ भी गए लोग उनको भारत के इस रेवोलुशन के बारे में बातचीत करते हुए नजर आये। मोदी जी ने आगे कहा कि उन्होंने इस टेक्नोलॉजी को हर एक तक पहुंचाया है क्यूंकि ये भारत के हर नागरिक का अधिकार है।

आपकी टेक्नोलॉजी का लोगों को कैसे फायदा मिला ?

बिल गेट्स ने आगे पूछा कि इस टेक्नोलॉजी का फायदा इंडिया के लोगों को और किस रूप में मिल रहा है। तो प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि मेडिकल, शिक्षा के क्षेत्र में और कृषि तीनों में ही इसका भरपूर फायदा मिल रहा है। आयुष्मान भारत योजना आज इसका एक सबसे बड़ा उदहारण है। आज बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिल रही है। नमो ड्रोन दीदी के माध्यम से मैंने 3 करोड़ महिलाओं को जोड़ना का लक्ष्य निर्धारित किया है। गांव में महिलाओं को टेक्निकल बनाना चाहता हूँ।

भारत की टेक्नोलॉजी का उदहारण आपने और दुनिया ने कोविड में देखा कि कैसे भारत ने करोड़ों लोगों के लिए वेक्सिनेशन प्रोग्राम सफलता पूर्वक संपन्न किया। पिछले जितने भी रेवोलुशन हुए उनमें हम भले ही पीछे रह गए हो क्यूंकि हम उस समय गुलाम थे लेकिन अब चौथे में ऐसा नहीं होने देंगे। किसानो और गांव की जमीन के पंजीकरण और AI को लेकर बिल गेट्स ने जब विचार जाने तो मोदी जी ने बताया कि कैसे हम हर जगह AI का एक सफल और सार्थक उपयोग कर रहे हैं। किस तरह भाषाओं को बदल कर उसी समय आसानी से सुना जा सकता है। फोटोग्राफी के जरिये प्रयोग करके मोदी जी ने बिल गेट्स करके दिखाया और उनको अचंभित कर दिया।

AI से आज दुनिया बदल रही है

बिल गेट्स ने 25 साल की यात्रा का करते हुए बताया कि किस तरह पूरी दुनिया आज माइक्रो सॉफ्ट के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। उन्होंने आगे पूछा कि AI के कारण आगे देश में जो नौकरियों के लिए क्राइसिस होगा उसे आप कैसे देखते हैं। मोदी जी ने बताया कि ये हमे तय करना है कि हमे AI का उपयोग कैसे करना है। सही और गलत क्या है ये हमें तय करना होगा। डाटा क्वालिटी की बात चीत करते हुए बताया मोदी जी ने बताया कि कैसे रिसर्च की जा सकती है। लेकिन आपको ये पता होना चाहिए कि आपका डाटा कहाँ किस काम में उपयोग हों रहा है।

क्लाइमेट चेंज को प्रधानता देनी होगी

क्लाइमेट चेंज के बारे में बात करते हुए दोनों ने अपनी विचारधारा को शेयर किया। प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि कैसे हम रेन्यूबल एनर्जी के लिए तेजी से काम कर रहे है। तमिलनाडु की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि हमने वहां से एक बोट भेज कर एक सफल टेस्ट किया। हम उस बोट का उपयोग गंगा जी में करना चाहते हैं। जिससे एनर्जी का संरक्षण हो सके। यहाँ दोनों ने अपने विचार रीसाइक्लिंग को लेकर भी रखे

टेक्नोलॉजी के लिए काम करने के बारे में बताया कि कैसे हमारी सरकार लगातार इसके लिए काम कर रही है और हम लाखों करोड़ों का लोन युवाओं को प्रदान कर रहे हैं। अपने विचारों को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि दुनिया को एनर्जी सेविंग के लिए एक प्लेटफार्म पर आना ही होगा। मिलेट के बारे में भी चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किस तरह से इस फ़ूड को आगे लाने की जरुरत है। मिलेट को उगाने के लिए बंजर भूमि, कम पानी और कोई पेस्टिसाइड की जरुरत नहीं है।

कोरोना के समय पर आपने कैसे जीत हासिल की

बिल गेट्स ने प्रधानमंत्री से पूछा कि आपने कोरोना के समय में जो अफवाहें वैक्सीन को लेकर फैलाई गई उनका सामना कैसे किया? इस पर प्रधानमंत्री ने कहा कि हां यह आपने बहुत ही बेहतरीन सवाल किया लिए मैं आपको इसकी कहानी विस्तार से बताता हूं। प्रधानमंत्री ने बताया कि मैं लोगों को सबसे पहले यह बताया कि यह आपकी और मेरी लड़ाई नहीं है। बल्कि यह वायरस के खिलाफ जीवन की लड़ाई है। इसके लिए हम एक जुट होना पड़ेगा। इसके लिए मैंने कई तरह के लोगों को जागरूक किया। लोगों को एक मंच पर लेकर आया। सारे प्रोटोकॉल फॉलो करने को कहा और मैं खुद सारे प्रोटोकॉल फॉलो करता था। जिससे लोगों में सरकार के प्रति विश्वास की भावना पैदा हुई और जिसका परिणाम हमें जनता की तरफ से सहयोग के रूप में मिला था।

प्रधानमंत्री ने बिल गेट्स से सवाल पूछते हुए कहा कि मैंने सुना है आपने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर जाने का प्रोग्राम बनाया है। इसके बारे में आपने कोई जानकारी कोई इकट्ठी की होगी। इस पर बिल गेट में जवाब देते हुए बताया कि हां मैं वहां जाने के लिए बहुत उत्सुक हूं। वहां पर महिलाओं के ग्रुप से मिलना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि उन्होंने अपने जीवन को पर्यटन से किस तरह जोड़ दिया है। दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति को देखना भी अपने आप में एक अद्भुत क्षण होगा। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी की अपनी यात्रा को विस्तार से बताया कि किस तरह उन्होंने हर गांव से किसानों के औजारों और मिट्टी को लेकर स्टैचू ऑफ यूनिटी की नीव रखी और किस तरीके से दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति को निर्मित किया।

आखिरी में प्रधानमंत्री मोदी ने बिल गेट्स से जानना चाहा कि जीवन में आपने अपनी यात्रा को जिस तरह से एक गैराज से शुरू किया। अपने जीवन के सबसे संतोषजनक क्षण के बारे में बताएं। इस पर बिल गेट्स ने कहा कि मेरे लिए सबसे संतोषजनक क्षण वही है। जब मैं लोगों को टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए देखता हूं। मैंने अपनी टेक्नोलॉजी में रुचि सिर्फ इसलिए जगायी थी। ताकि मैं ऑनलाइन प्रोग्राम के बारे में सीख सकूं लेकिन वह मुझे आज यहां तक लेकर आया है। टेक्नोलॉजी लोगों को सशक्त बनाने के साथ-साथ जागरूकता कभी काम करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिल गेट्स से उनकी पसंदीदा किताब के बारे में पूछा इस पर उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि उनकी पसंदीदा किताब स्टीवन पिंकर की द बेटर एंगल्स ऑफ़ अवर नेचर “the better angles of our nature ” है।

आखरी में दोनों ने अंत में दोनों ने अपने विचार समाज और खुद के जीवन के बारे में रखी और इसी तरह अपनी बातचीत को विराम दिया

नवीनतम भाषण

मोदी भाषण के बारे में जानिए

Latest Speech

"मोदी स्पीच (Modi Speech)" में आपका स्वागत है। आप यहां हैं क्योंकि आप यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भाषणों को सुनना या पढ़ना पसंद करते हैं। अगर आप पसंद नहीं भी करते हैं तब भी यह मंच उनकी आलोचना करने में आपकी मदद करेगा। "मोदी स्पीच" आपका अपना मंच है जो मोदी जी द्वारा दिए गए भाषणों के लिए समर्पित है। हमारा मकसद मोदी जी के भाषणों को आप जैसे हर तबके के लोगों तक सरल शब्दों में पहुंचाना है।

संवादपत्र (न्यूजलैटर)

अपने इनबॉक्स में अपडेट पाने के लिए मेरे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!