Skip to main content

लाइव मोदी

नरेंद्र मोदी के लाइव कार्यक्रम से अभी जुड़ें

Live Modi

मोदी का ताज़ा भाषण

मोदी स्पीच (Modi Speech) में आपका स्वागत है, जहां हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ताज़ा भाषणों और उनके संबोधनों पर प्रकाश डालते हैं और उसमे निहित तथ्यों, विचारों और भावों को सरल शब्दों में रूपांतरित कर आपतक पहुंचाने का प्रयास करते है।"

पीएम मोदी का लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब

पीएम मोदी का लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब

मोदी जी आदरणीय राष्ट्रपति महोदया को दिल से आभार प्रकट करते हुए कहते हैं, आपने विकसित भारत के संकल्प को अपने प्रवचन में विस्तार दिया, अहम विषय उठाएं साथ ही साथ हम सबका और देश का मार्गदर्शन किया, इसके लिए धन्यवाद। मोदी जी ने आगे कहा कल और आज कई माननीय सदस्यों ने राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर विचार व्यक्त किया है। विशेषकर जो पहली बार सांसद बनकर के यहां बीच में आए है और उनमें से कुछ आदरणीय साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए, संसद के सभी नियमों का पालन करते हुए किए, उनका व्यवहार ऐसा था जैसे एक अनुभवी सांसद का होता है। और इसलिए प्रथम बार आने के बावजूद भी उन्होंने सदन की गरिमा को बढ़ाया है और उन्होंने अपने विचारो से इस डिबेट को और अधिक मूल्यवान बनाया है। देश ने एक सफल चुनाव अभियान को पार करते हुए विश्व को दिखा दिया है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव अभियान था। देश की जनता ने दुनिया के सबसे बड़े चुनाव अभियान में, जनता ने मोदी जी को चुना है।और तीसरी बार देश की सेवा करने का मौका दिया है। जनता ने 10 साल के ट्रेक रिकोर्ड को देखा है,देखा कि गरीबों के कल्याण के लिए जिस समर्पण भाव से जनसेवा ही प्रथम सेवा इस मंत्र को कृतार्थ करते हुए, जो कार्यक्रम किया है उसके कारण 10 साल में 25 करोड़ गरीब से गरीब बाहर निकले हैं। देश की आजादी के कालखंड में इतने कम समय में, इतने लोगों को गरीबी से बाहर निकालने का ये सफल प्रयास इस चुनाव में आशीर्वाद का कारण बना है। फिर एक बार 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने का मौका मिला है।

बिल गेट्स (Bill Gates) के संग प्रधानमंत्री मोदी (Modi) की बातचीत

बिल गेट्स (Bill Gates) के संग प्रधानमंत्री मोदी (Modi) की बातचीत

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री से मिलने जब बिल गेट्स उनके आवास पहुंचे और उनके साथ कुछ समय बिताया। हम यहाँ पर लेके आये हैं बिल गेट्स और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातचीत के कुछ अंश । प्रधानमंत्री ने G 20 की उनकी मुलाकात को याद करते हुए अपनी बात चीत की शुरुआत की। बिल गेट्स ने अपने विचार रखते हुए कहा कि G 20 अब पहले से कहीं अभी समावेशी और जागरूक मंच है। भारत के डिजिटल सिस्टम की तारीफ करते हुए उसको बेहतरीन बताया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान यात्रा के दौरान ताशिचो द्ज़ोंग पैलेस में एक कार्यक्रम में शामिल हुए

धानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान यात्रा के दौरान ताशिचो द्ज़ोंग पैलेस में एक कार्यक्रम में शामिल हुए

भूटान यात्रा 2024: प्रधानमंत्री ने भूटान के किंग का अभिवादन करते हुए अपनी भूटान यात्रा के दौरान वहां आये हुए सभी माननीय जनों को नमस्कार करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। आज एक भारतीय के नाते मेरे जीवन का बहुत बड़ा दिन है। आपने मुझे भूटान के सर्व श्रेष्ट अवार्ड से नवाजा है। ये मेरे लिए गर्व की बात है कि हम दोनों देश सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन)

Modi addresses Pradhan Mantri Janjati Adivasi Nyaya Maha Abhiyan (PM-JANMAN)

प्रधानमंत्री ने सबसे राम राम करते हुए लोगों को उत्तरायण, मकर संक्रांति, पोंगल, बीहू, लोहड़ी जैसे त्योहारों की बधाई दी और साथ ही कहा कि आप सबसे बात करके मेरा दिन बन गया। अयोध्या के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या में दिवाली की तैयारी है वैसे ही जो मेरे अति पिछड़ी जनजाति के भाई बहन हैं उनके घर भी दिवाली बन रही है क्योंकि आज उन सब के खाते में पक्के घर के लिए पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करने के दौरान मोदी जी का संबोधन

राम-राम करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़े कार्यक्रम के बारे में बताया कि मेरा भी सौभाग्य की मुझे यहां आने का मौका मिला और उन्होंने राम जन्म भूमि को समर्पित करते हुए 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करने के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी विश्व के अलग-अलग देश में जो डाक टिकट जारी हुए हैं उन सबका एक एल्बम तैयार किया गया है। मैं आप सभी देश और विदेश के राम भक्तों को बाकी हार्दिक बधाई देता हूं।

श्रेणियाँ

नरेंद्र मोदी जी के भाषणों में अनेक रंग हैै। उन भाषणों को हमने कई श्रेणियों में बाँट करके आपतक पहुंचाने की कोशिश की है । आशा करता हूं इससे आपको आपके पसंदीदा भाषणों को चुनने में मदद मिलेगी।

Modi Election Campaign

चुनाव अभियान

श्री नरेंद्र मोदी जी के सभी चुनाव अभियान भाषणों का संग्रह एक जगह पर। अपने पसंदीदा भाषण को पढ़ने के लिए नीचे के बटन पर अभी क्लिक करें ।

Political Speech

राजनीतिक भाषण

श्री नरेंद्र मोदी जी के सभी राजनीतिक भाषणों का संग्रह एक जगह पर। अपने पसंदीदा भाषण को पढ़ने के लिए नीचे के बटन पर अभी क्लिक करें ।

National Speech

राष्ट्रीय भाषण

श्री नरेंद्र मोदी जी के सभी राष्ट्रीय भाषणों का संग्रह एक जगह पर। अपने पसंदीदा भाषण को पढ़ने के लिए नीचे के बटन पर अभी क्लिक करें ।

International Speech

अंतर्राष्ट्रीय भाषण

श्री नरेंद्र मोदी जी के सभी अंतर्राष्ट्रीय भाषणों का संग्रह एक जगह पर। अपने पसंदीदा भाषण को पढ़ने के लिए नीचे के बटन पर अभी क्लिक करें ।

Modi Interviews

साक्षात्कार

श्री नरेंद्र मोदी जी के सभी मंचो के साक्षात्कार का संग्रह एक जगह पर। अपने पसंदीदा साक्षात्कार को पढ़ने के लिए नीचे के बटन पर अभी क्लिक करें ।

सदन(पार्लियामेंट) में नरेंद्र मोदी जी का भाषण
Narendra Modi Talks

वार्ता

श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ देश-विदेश के सभी वार्ता का संग्रह एक जगह पर। अपने पसंदीदा वार्ता को पढ़ने के लिए नीचे के बटन पर अभी क्लिक करें ।

Man ki Baat

मन की बात

श्री नरेंद्र मोदी जी के सभी मन की बात का संग्रह एक जगह पर। अपने पसंदीदा संवाद को पढ़ने के लिए नीचे के बटन पर अभी क्लिक करें ।

Pariksha Pe Charcha

परीक्षा पे चर्चा

श्री नरेंद्र मोदी जी के सभी परीक्षा पे चर्चा भाषणों का संग्रह एक जगह पर। अपने पसंदीदा भाषण को पढ़ने के लिए नीचे के बटन पर अभी क्लिक करें ।